Sunday, 20 August 2017

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था





















मिर्जापुर।  जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अपने मित्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया था। इस मामले का खुलासा रविवार को सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी ने रविवार को लालगंज थाने में पत्रकार वार्ता कर किया। पुलिस ने हत्यारोपित सोनू शुक्ला को शनिवार की शाम को गांव के पतार चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। सोनू ने आशिनाई के चक्कर में अपने मित्र मनोज कोल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 


छह की सुबह नहर में मिला था लापता युवक का शव 
छह अगस्त की सुबह घोरी नहर में गांव निवासी श्याम सुंदर कोल के 18 वर्षीय पुत्र मनोज कोल का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो रिर्पोट में दो गोली लगने से मौत की पुष्टि हुयी। विंध्याचल थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सोनु शुक्ला का लालगंज के पचोखर गांव में पाही है। मृतक मनोज के पिता श्याम सुंदर ने लालगंज थाने में तहरीर दिया कि सोनु शुक्ला अपने दो साथियों के साथ चार अगस्त को घर आकर मनोज को साथ ले गया। इसके बाद मनोज घर नहीं लौटा। पुलिस सोनु व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी। 


पिस्टल के साथ पकडा गया सोनू 
शनिवार की शाम को थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू गांव के पतार चौराहे के पास खड़ा है। इसके बाद घेरेबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि गांव की एक लड़की से दोनों का चक्कर चल रहा था। मनोज को रास्ते से हटाने के लिए सोनू ने उसे पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी।  उसके दो साथी गोरखपुर निवासी सनी और चंदन फरार चल रहे है। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं सोनू के पिता का कहना है कि सोनू उस दिन गोरखपुर में था। उसे गलत फंसाया जा रहा है।

 

Tuesday, 8 August 2017

मिर्जापुर पहुंचा चोटी कटवा का आतंक, चौबीस घंटे में चार महिलाआें के कटे बाल, जानिये कहा हुयी ये घटनाएं





मिर्जापुर। दिल्ली, हरियाणा व़ पूर्वांचल के कई जिलो के बाद सोमवार मिर्जापुर जिले में चोटी कटवा के आतंक से महिलाओं में दहशत व्याप्त हाे गया है। चौबीस घंटे के अंदर जिले के चार महिलाओं के बाल कटने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें देहात कोतवाली के भोडसर गांव में दूसरी घटना होने पर पहुंची पुलिस के सामने महिला ने कहा कि वो आ रहा है चोटी काटने, तो पुलिस ने कहा आने तो गोली मार देंगे। तभी महिला का एक-एक कर तीन बार बाल कटकर जमीन पर गिरा। जिसे देख सभी आश्चर्य में पड गये। देर रात तक गांव में पुलिस तैनात रहे।



कछवां थाने में आया पहला मामला
सोमवार की सुबह मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के गड़ौली हरिजन बस्ती में चोटी कटने का पहला मामला आया। गांव निवासी रामधनी की पत्नी 40 वर्षीय उषा देवी को घर के मड़हे में मसाला पीसते  समय महसुस हुआ कि उसको कोई पीछे से उसका बाल पकड़ कर खींच रहा है। कुछ बोलने से पहले वह बेहोश हो  गयी। चोटी कटा देख परिजनो ने पुलिस को सूचना दी।










देहात कोतवाली क्षेत्र में रात में हुए दो मामले
रात होते ही देहात कोतवाली के भोड़सर में दो मामले चोटी कटने के आये। पहले मामले में गांव निवासी कमलेश की पत्नी 35 वर्षीय रीता देवी रात आठ बजे शौच के लिए जा रही थी कि कोई उसका बाल काट लिया। उसने शोर मचाया तो परिजन
आये, देखा तो उसका बाल कटा था। सूचना पर करनपुर चौकी प्रभारी मामले की पड़ताल करने पहुंचे। ढाई घंटे बाद पांच सौ मीटर दूर गांव निवासी गेना की 45 वर्षीय पत्नी चिंता का बाल कटने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर देहात कोतवाल अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने महिला ने चिल्ला कर कहा कि वो आ रहा है चोटी काटने। पुलिस ने कहा आने तो गोली मार देंगे। तभी पुलिस के सामने महिला का  तीन बार बाल कट कर गिरा। डेढ़ बजे रात तक पुलिस गांव में तैनात रही।
























रात दो बचे चुनार थाना क्षेत्र में कटी चोटी
चुनार  थाना क्षेत्र के घुमपुर मोहाना मोहल्ला निवासी संजय सिंह पत्नी व बच्चो के साथ घर में सो रहे थे। एक चारपाई पर संजय पुत्र 7 वर्षीय रितिक, 5 वर्षीय रितेश व दूसरे चारपाई पर पत्नी 27 वर्षीय धनमंत्री और पुत्री तीन वर्षीय रितिका सो रही थी। धनमंत्री के मुताबिक रात में धम्म से आवाज आयी और कोई महिला उसका बाल नोचने लगी। पति को जगाते बेहोश हो गयी। पति जगा तो देखा उसका बाल कटा था। पानी डालकर पत्नी को होश में लाया। बाल कटने की सूचना पर सुबह मोहल्ले वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।


महिला को कराया सीएचसी में भर्ती
 कछवां थाना क्षेत्र के गड़ौली हरिजन बस्ती में सोमवार को रामधनी की पत्नी 40 वर्षीय उषा देवी का बाल कटा था। मंगलवार की सुबह सदमे के चलते वह बेहोश हो गयी। इसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी कछवां में भर्ती कराया गया।


एसपी ने कहा अफवाह, पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि चोटी कटने का मामला सिर्फ अफवाह है। इसमें किसी तरह का कोई गैंग सक्रिय नहीं है। महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है, अफवाह पर ध्यान न दे। जो भी चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस उसकी जांच कर रही है कि उनका बाल क्यों कटा। कई अन्य जिलो में जांच के बाद पता चला है कि लोग धन मिलने की लालच में अपने से बाल काटकर अहवाह को फैलाया। इस तरह की अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

Saturday, 5 August 2017

दिल्ली, हरियाणा के बाद अब पूर्वांचल में चोटीकटवा का खौफ, भदोही में छात्रा के बाल कटे

































भदोही। देश की राजधानी दिल्ली  हरियाणा और पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वांचल में भी चोटी कटवा का आतंक शुरू हो गया है।  पूर्वांचल के गोरखपुर, जौनपुर के बाद भदोही में  चोटी कटने के दो मामले सामने आए हैं। इससे महिलाएं दहशत में हैं। इसे लेकर महिलाओं में दहशत व्याप्त है। चोटी कैसी कटी इसका रहस्य बरकरार है। पुलिस इसे अफवाह बताकर ध्‍यान न देने की अपील कर रही
है।



बहनो के साथ सोयी थी कट गयी चोटी

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के खम्हरिया निवासी एक छात्रा अपनी तीन बहनों के साथ कमरे में सोई थी, जब शनिवार भोर में उठी तो उसके बाल कटे हुए थे। मामला जिले के खमरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ का है।दरअसल वार्ड नंबर आठ के मनउरवीर मोहल्ला निवासी गुलाब सरोज की पुत्री संध्या सरोज (18) हमेशा की तरह शुक्रवार की रात भी कमरे में अपनी तीन बहनों व बहन के दो छोटे बच्चों के साथ तख्त पर सोई थी। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे जब घर के लोग जगे तो देखा कि संध्या तख्त पर सो रही है और उसके कटे हुए बाल जमीन पर पड़े हुए हैं। इसके बाद से परिवार में हड़कंप मच गया।


पूर्वांचल के गोरखपुर में आया था पहला मामला
गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव निवासी सपना पासवान ने बताया कि मम्मी पापा को खाना पानी देने के बाद स्वयं खाना खां कर प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में अकेले सोने के लिए चली गई और मम्मी दुसरे स्थान पर बने मकान में सोने के लिए चली गई, पापा मेरे कमरे के सामने स्थित बरामदे में सोये हुए थे। कमरे के दरवाजे अंदर से बंद कर मैं भी सो गई।जब सुबह उठी तो देखा मेरे बाल की चोटी विस्तार पर कटा हुआ पड़ा है। यह देखकर भयभीत और हैरान हो गई।



मिर्जापुर के एसपी ने बताया अफवाह 
भदोही जिले में चाेटी काटने की घटना सामने आने के बाद पडोसी जिला मिर्जापुर के एसपी आशीष तिवारी ने चोटी काटने के मामले को अफवाह बताते हुए। इस पर ध्यान न देने की अपील लोगों से की है। अभी मिर्जापुर में इस तरह का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, पर पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए सावधान कर दिया है।

जाति विशेष को तरजीह देने का आरोप लगा भाजपाईयों ने केंद्रीय राज्यमंत्री व गठबंधन की सांसद अनुप्रिया का फूंका पूतला



























मिर्जापुर। जाति विशेष के लोगों को तरजीह देने के साथ ही बिजली, पानी, स्वास्थ्य की मूलभूत समस्याओं के प्रति उदासीन रूख अपनाने से नाराज छानबे ब्लाक के भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री व गठबंधन की सांसद अनुप्रिया पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छानबे मंडल अध्यक्ष जय सिंह के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने नरोईयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सांसद अनुप्रिया पटेल का पुतला दहन किया।



मूलभूत सुविधाओं पर उदासीनता का लगाया आरोप

नरोईयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त परीक्षण करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण के बाद गठबंधन की सांसद अनुप्रिया पटेल के
खिलाफ आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सांसद सिर्फ एक जाति विशेष के लोगों को तरजीह दे रही है। छानबे क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई व स्वास्थ्य जैसी मुलभूत समस्याओं के प्रति उदासीन है। सिर्फ दो ब्लाको में ही विकास का कार्य करा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को उपेक्षित और अपमानित करने का भी आरोप लगाया।



छानबे क्षेत्र में न घुसने की दी चेतावनी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दिया कि सांसद को छानबे ब्लाक क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जायेगा। इस अवसर पर रमेश कुमार उर्फ शिम्पू सिंह, उमा शंकर मिश्र, सुजीत मोदनवाल, जानकी सिंह, भाष्कर सिंह, राम नारायण दूबे, कैलाश राम, ललित, राजेन्द्र पाण्डेय आदि रहे।

Sunday, 23 July 2017

मिर्जापुर के इस चाय की दुकान पर रविवार को चाय पीना है खतरनाक, अब तक 50 से अधिक अचेत





























मिर्जापुर। सुबह टहलने निकलिये और रास्ते में चाय की दुकान मिल जाती है तो चाय पीने का मन कर ही देता है। पर अगर आप मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र  के वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग से गुजर रहे है और चित्तविश्राम तिराहे पर चाय की  दुकान पर चाय पीने जा रहे है तो सावधान हो जाइये। वो भी रविवार का दिन हो तो सर्तक होना और भी लाजमी है क्योंकि पिछले 15 दिनो में पडे दो रविवार को इस दुकान पर चाय पीने से 50 से अधिक लोग अचेत हो चुके है। 9 जुलाई रविवार के बाद 23 जुलाई रविवार को 25 से अधिक लोग जहरीली चाय पीने से अचेत हो गये। चाय पीने से बीमार हुए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र अहरौरा में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डंपर चालक की हालत गंभीर देख ट्रांमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।








 इस बार बीस से अधिक हुए बीमार 

अहरौरा के चितविश्राम में रविवार की सुबह जहरीली चाय पीने से 20 लोग अचेत हो गए। पांच लोगों की हालत ज्यादा ख़राब होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। 15 लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है। 20 दिन के भीतर इसी दुकान पर चाय पीने से बीमार होने की यह दूसरी घटना है। पिछली बार चाय पीने से 30 लोग बीमार हुए थे। पुलिस ने चाय दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। अहरौरा खास गांव के निवासी राम आशीष मौर्या की चितविश्राम में चाय की दुकान है। यह दुकान 24 घंटे खुली रहती है। रविवार की भोर से रामअचल दुकान पर थे। साढ़े छह बजे सुबह तक सबकुछ ठीक ठाक रहा।इसके बाद दुकान पर चाय पीने वालों की भीड़ लग गई। लोग चाय पीकर बीमार होने लगे। पांच छह लोग तो वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। इससे अफरातफरी मच गई।  सूचना जंगल की आग की तरह इलाके में फ़ैल गई। जो लोग यहां से चाय पीकर गए थे उनके भी बीमार होने की सूचना मिलने लगी। देखते ही देखते करीब 20 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। यहां से पांच की हालत ख़राब होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।



दो लोग दुसरी बार हुए बीमार, ये है सभी बीमार 
रामशकल 45, राममूरत 37, चौधरी 35, राजबली 50, रामवृक्ष 50, रामपति 50, दीपू 30, सरोज 20, श्यामलाल 38, चुलबुल 32 सभी निवासी बिन्दपुरवा, लालू 8 चितविश्राम, दिलीप 25 सदापुर चकिया चंदौली,नारसिंह 40 अहरौराडीह, प्रकाश 50 कन्हईपुर,बनारसी 40 एबकपुर मोहना चुनार, प्रभुनाथ पाण्डेय 60 टेकौर चुनार।रामधनी 50, रामबली 58, सहतू 37, राममूरत 35 सभी निवासी बिन्दपुरवा थाना अहरौरा, प्रभुनाथ 66 निवासी टेकौर थाना  को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बिन्दपुरवा गांव के रामशकल और राममूरत दूसरी बार चाय पीने से बीमार हुए हैं। पहली बार भी इसी दुकान पर चाय पीकर बीमार होने की घटना में भी ये शामिल रहे। इसमें अधिकतर ऐसे हैं जो नियमित दुकान पर चाय पीने आते हैं।





























जांच करने पहुंचे डीएम व एसपी

एक ही दुकान पर जहरीली चाय पीने से बीमार हो रहे लोगों की सूचना मिलने पर डीएम बिमल कुमार दुबे और एसपी आशीष तिवारी मौके पर जांच करने पहुंचे। पुलिस ने चाय दुकानदार को पहले की गिरफ़तार कर लिया है। पिछली बार जहरीली चाय पीने से 30 लोग बीमार हुए थे। तब भी जांच की गयी थी, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुयी। इसका असर ये रहा कि एक रविवार के बाद दूसरे रविवार को उसी तरह लोग चाय पीने से बीमार हो गये। डीएम और एसपी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।




पिछली बार 13 मजदूर समेत 30 की हालत बिडगी थी

अहरौरा नगर से सटे वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग चित्तविश्राम तिराहे पर स्थित चाय की दुकान पर रविवार की भोर में जहरीला चाय पीने से दुकानदार सहित 30 लोगों की हालत बिगड़ गयी।  अहरौरा खास निवासी रामआशीष की चित्तविश्राम तिराहे पर चाय की पुरानी दुकान है, चौबीसों घंटे दुकान खुली रहती है। प्रतिदिन की भांति तीन बजे भोर में रामआशीष दुकान पर पहुंचे और एक बड़ी केतली चाय बनाये। दुकानदार के मुताबिक साढ़े चार बजे तक दुकान पर जितने भी ग्राहक चाय पीये उन्हे कुछ भी नहीं हुआ। पौने पांच बजे सोनभद्र तरफ से मारूति सवार पांच व्यक्ति आये सभी ने चाय पिया और साथ में पांच चाय ले गये। मारूति सवारों के जाने के बाद उसके दुकान पर जितने भी ग्राहक आये, चाय पीने के बाद उन्हे चक्कर आने लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी। दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़े डंपर के पास अचेत मिला चालक कन्हैयालाल उर्फ वीरेन्द्र सिंह निवासी पटवध मारूति सवारों के जाने के बाद सबसे पहले चाय पिया था। सूचना पर पहुंची डायल 100पुलिस ने डंपर चालक की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। दुकान पर चाय पीने से बिंदपुरवां खुर्द गांव के तेरह पत्थर मजदूर बीमार हो गये। सभी मजदूर कटर और पत्थर खदान में मजदूरी करते है। इसके अलावा आस.पास के रोज चाय चाय पीने वाले कई व्यक्ति चाय पीने से बीमार हो गये।

Saturday, 22 July 2017

मिर्जापुर में आसमान से गिरी आकाशीय बिजली, चौबिस घंटे में ले ली सात जिदगियां, घर गिरने से भी दंपती की मौत





मिर्जापुर।  जिले में शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे तेज बारिश के साथ आसमान आकाशीय गिरने से चौबिस घंटे के अंदर सात लोगों की मौत हो गयी। जिले के जमालपुर में दो, अदलहाट थाने में दो, जिगना, अहरौरा, व चुनार थाना क्षेत्र में एक-एक की मौत हो गयी।  झुलसे पांचों लोगों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थानों की पुलिस ने पांचो स्थानों का मौका मुआयना किया।
























शु्क्रवार को धान की रो‍पायी और घुमने निकले पांच की मौत 
शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे के करीब चुनार तहसील क्षेत्र में मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। इस समय अधिकांश इलाकों में धान की रोपाई चल रही थी। चुनार कोतवाली के कैलहट गांव निवासी 90 वर्षीय महानंद और उनका 19 वर्षीय पोता प्रदीप उर्फ छोटू पेट्रोल पंप के पास पशुओं को चरा रहे थे। इसी समय तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दादा महानंद झुलस गए। परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और महानंद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पीएम के लिए भेज दिया। अदलहाट  थाना क्षेत्र के बरेंव गांव की 60 वर्षीय रुक्मणी देवी पत्नी मुन्ना विश्वकर्मा और उनकी पड़ोसन 55 वर्षीय रन्नो देवी पत्नी लक्ष्मण अपने ही धान के खेत में रोपाई कर रही थी। बरसात शुरू होने पर जब तक दोनों  भागती तब तक आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे रन्नो की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसी रुक्मणी देवी को उपचार के लिए नरायनपुर निजी अस्पताल ले जाया गया। जमालपुर  थाना क्षेत्र के हरदी सहिजनी गांव निवासी 60 वर्षी शकुंतला देवी पत्नी नंदलाल और उनकी 15 वर्षीय पोती अपने ही खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इसी समय आकाशी बिजली गिरने से शकुंतला देवी की मौत हो गई जबकि पोती झुलस गई। अदलहाट थाना क्षेत्र  के कुंडाडीह गांव निवासी 18 वर्षीय नरसिंह पटेल पुत्र मल्लू पटेल रैपुरिया घाट पर नाव लेकर घूमने गया था। बादलों की गरज और बरसात शुरू होने के साथ ही वह नाव से घाट की ओर लौटा। घाट पर पहुंचने पर ही आकाशीय बिजली उसके उपर गिर गयी। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि पास में खड़े दो दोस्त मामूली रूप से झुलस गए




















शविवार को अध्यापक समेत दो की मौत
जिगना थाना के नगवासी गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश पाण्डेय पुत्र सियाराम पाण्डेय प्राईवेट शिक्षक थे। वह दोपहर में एक बजे के करीब खाना खाने के बाद घर के बाहर लगे मड़हे में आराम कर रहे थे। परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर थे। इसी बीच तेज बरसात शुरू हो गई। जब तक वह वहां से बचकर घर के अंदर जाते आकाशीय बिजली मड़हे पर गिर गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अहरौरा थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर गांव निवासी 38 वर्षीय केशलाल पुत्र चुलबुल का चकजाता पहाड़ के समीप खेत है। वह किराए के ट्रैक्टर से दोपहर में खेत की जोताई करा रहे थे। मेड़ पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इससे किसान की मौके पर मौत हो गई।


घर गिरने से दंपती की मौत
कछवां थाना के महामलपुर गांव में शनिवार की भोर में कच्चा मकान गिरने से मलबे के नीचे दबकर दंपती की मौत हो गई। बरामदे में सो रही बेटी और दो बेटे बाल-बाल बच गए। गांव के 35 वर्षीय सुरेश उर्फ दिन्नी गोंड़ के घर के पास खण्डहर है। इन खण्डहरों में रहने वाले वर्षों से यहां से जा चुके हैं। लोगों ने कछवां रोड पर व्यापार शुरू कर दिया है। इसलिए खण्डहर की मरम्मत तक नहीं होती है। सुरेश गोंड़ अपने एक कमरे व एक बरामदे वाले मकान में अपनी 30 वर्षीय पत्नी निशा के साथ सोए थे। 15 वर्षीय पुत्री शालू,छोटी बहन 12 वर्षीय विद्या और छोटे भाई 11 वर्षीय कौशल के साथ बरामदे में सोई थी। इसी बीच भोर में चार बजे के करीब पास के खंडहर की दीवार सुरेश के मकान पर गिर गई। जिससे मकान भी पूरी तरह बैठ गया। मकान के मलबे के नीचे पति पत्नी दब गर। यहां आकर लोगों ने मलबे को हटाकर दंपती को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां ले गए। डाक्टरों ने दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर
चिकित्सकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया।

उसके उपर सवार थी मरने की सनक इसलिए पहले ट्रेन से कूदा, फिर लगा ली फांसी, जानियों क्यों






































मिर्जापुर।  एक से बढकर एक कारनामे और कलाबाजी का सनक पालने वालो के बारे में तो सुना और देखा होगा, पर जिसकी बात हम करने जा रहे है, उसे मरने की सनक सवार हो गयी थी। मरने के लिए पहले उसने चलती ट्रेन से छलांग लगायी। मौत न होने पर थोडी दूर जाकर आम के पेड पर धोती के सहारे फांसी पर लटककर जान दे दी। घटना मिर्जापुर जिले के  विंध्याचल थाना क्षेत्र के महरौड़ा गांव के पास की है।  उसके पास से मिले नंबर से पुलिस ने परिजनो को सूचना दी। ट्रेन में उसके साथ सवार दामाद और पत्नी भी खोजते-खोजते बुधवार की शाम को वहां पहुंचे।



















दामाद के साथ पत्नी को लेने गया था बिहार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला चांदथाना खैरघाट निवासी 62 वर्षीय गनाराम किसान था। उसकी पत्नी छोटीबाई 13 माह पूर्व मायके जाने के बाद घर नहीं लौटी थी। कुछ महिनो बाद उसके पति गनाराम साहू को पता चला कि वह मायके में भी नहीं है। इस बीच छोटी बाई बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शांति कुटी आश्रम में रह रही थी। आश्रम के लोगों ने उससे पता पुछ कर मध्य प्रदेश के चांदपुर थाने की पुलिस से संपर्क कर परिजनो को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर गनाराम अपने दामाद शंभूदयाल साहू के साथ बिहार पत्नी को लेने  गया।











विंध्याचल के पास ट्रेन से कूदा , फिर लगा ली फांसी
 द्रनाराम अपने दामाद के साथ पत्नी को लेकर बिहार से वाराणसी आया। वाराणसी से पटना कुर्ला एक्सप्रेस के जनरल बोगी में बैठ कर जबलपुर के लिए चला। दामाद शंभू दयाल के मुताबिक विंध्याचल थाना क्षेत्र के महरौड़ा के पास वह ट्रेन से कूद गये। ट्रेन की चेनपुलिंग कर उनके पीछे गया तो वह घायलावस्था में भागने लगे। ट्रेन में उनकी वृद्ध पत्नी छोटी बाई थी। ट्रेन न चलने लगी, इसलिए ट्रेन में सवार हो गया। आगे मानिकपुर स्टेशन पर उतर गया। इसी बीच सूचना मिली कि उन्होंने आम के पेड़ पर फांसी लगा ली है। विंध्याचल पुलिस के मुताबिक वृद्ध ने अपने धोती से आम के पेड़ पर लटकर जान  दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर शव को उतारा गया तो जेब से कागज में लिख मोबाइल नंबर मिला। नंबर के जरीये परिजनो को बनाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  




आत्महत्या के कारण को लेकर परिजन भी पेशोपेश में

गनाराम ने ट्रेन में नाश्ता किया। इसके थोडी देर बाद ही वह ट्रेन से कूदा, फिर लगा ली फांसी। पत्‍नी, दामाद और परिवार के सदस्य इस बात से पशोपेश में  है कि आखिर उसने फांसी क्‍यों लगायी। कोई भी परिजन कारण नहीं बता सके। पर गनाराम के भाई से बात करने पर लगा कि उसके मन में ये बात बैठ सकती है कि उसकी पत्नी 13 माह से घर से बाहर रह रही है। लोकलाज का भय उसके अंदर घर कर गया होगा। जिसके बाद उसने मरने की सोची होगी।
         

Wednesday, 19 July 2017

अनोखा विरोध प्रदर्शन, बिजली विभाग के खिलाफ गले में फंदा डालकर दंपती ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना






















मिर्जापुर। इसे सिस्टम के नाकामी  ही करेंगे कि बिजली विभाग के शोषण से तंग आकर महिला किसान ने अनोखे तरीके से विरोध जताने को मजबूर हुयी। मिर्जापुर जिले के पहाड़ी ब्लाक के अक्सौली गांव निवासी महिला किसान अपने पति के साथ बुधवार को गले में फांसी का फंदा डालकर कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गयी। महिला किसान ने बिजली विभाग पर कृषि बिल सुधार के बदले आर्थिक लाभ लेने के बाद भी कार्य कर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। चेतावनी भी दिया कि कार्रवाई नहीं हुयी तो दंपती फंदा पर लटककर जान दे देंगे।



बिल सुधार में 14 हजार अर्थिक लाभ लेने का लगाया आरोप
क्षेत्र निवासी प्रभावती देवी ने बताया कि उसने सबमर्सिबल पंप से खेत में सिंचाई के लिए दो किलो वाट का कनेक्शन लिया था। 28 फरवरी 2014 को बिल का भुगतान किया गया। इसके बाद कनेक्शन को कामर्शियल दर पर अत्यधिक वृद्वि करते हुए बढ़ा दिया गया। सबमर्सिबल से खेत की सिंचाई कृषि  कार्य में आता है। ऐसी स्थिति में पांच जुन 2017 को कृषि दर से बिल सुधार के लिए
अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। बिजली विभाग के कर्मचारी ने कृषि दर से बिजल को दुरूस्त कराने के लिए 14 हजार रुपये का आर्थिक लाभ लिया। इसके बाद भी आज तक बिल को दुरूस्त नहीं कराया। एक हजार रुपये का ओटीएस का रसीद भी कटवाया। मांग किया कि कृषि दर से बिल को सुधार कराकर बिजली विभाग के कर्मचारी ने जो 14 हजार रुपये लिया है। उसे बिल में जमा कराये।


समस्या का किया जायेगा निस्तारण
बिजली विभाग के मुख्य  अभियंता ने बताया कि महिला किसान की समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उसकी समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। किसी का शोषण नहीं किया जा रहा। जिस पर आरोप लगा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

घर बैठे दर्ज कराये एफआईआर, एसपी ने आनलाइन ई-एफआईआर का किया शुभांरभ

















मिर्जापुर। आम जन की सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से शुरू की गयी ई-एफआईआर सुविधा का शुभारंभ बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस कार्यालय में फीता काट कर और कम्प्यूटर पर ई-एफआईआर दर्ज करने की बेबसाइट यूपी पुलिस डाट जीओवी डाट इन को खोलकर किया।
एसपी ने बताया कि आम नागरिकों तक पुलिस की अधिक पहुंच बनाने व आम नागरिकों की सुविधाओं के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ई-एफआईआर  सुविधा प्रारम्भ की गयी है, जिसकी मदद से कोई भी कहीं भी बैठकर अपनी एफआईआर आनलाईन दर्ज करा सकता है। इसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।  बाद इसकी जांच संबंधित थाने की पुलिस करेगी। इसमें गम्भीर अपराधों बलात्कार, हत्या, डकैती आदि की एफआईआर दर्ज नहीं होगी। जिसकी सुनवाई थाने पर नहीं होगी, उसकी एफआईआर भी पुलिस कार्यालय में दर्ज की जायेगी।


ह्रवाट्स ऐप के जरीये भी डिटेल भेजकर करा सकते है एफआईआर
इसके अलावा ह्रवाट्स ऐप नंबर 9454401003 पर आवेदक को अपराध की जानकारी के आलावा ई-थाना प्रभारी को संबोधित प्रार्थना पत्र, घटना का विवरण, हस्ताक्षर, नाम, पता, राज्य, जिला, राष्ट्रीयता, आधार कार्ड नम्बर, ई-मेल, विदेशी नागरिक होने पर पासपोर्ट की प्रथम व आखिरी पृष्ठ एवं वीजा का फोटो देना होगा। इस अवसर पर एएसपी नबर प्रकाश चंद्र पांडेय, आरआई इंद्र प्रकाश तिवारी आदि रहे।

बाइक सवार दो यवुको ने वन विभाग के पत्रवाहक से 40 हजार की छिनैती


मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ रोड सेप्टन मिल तिराहा के पास बुधवार को बाइक सवार दो युवको ने सड़क पार कर रहे वन विभाग के पत्र वाहक का 40 हजार रुपये से भरा बैग छिनकर फरार हो गये। पत्र वाहक ने यूपी 100 डायल के बाद कटरा कोतवाली में छिनैती की तहरीर दी। सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रमईपट्टी बैंक पर पहुंच कर छानबीन की।

रमईपट्टी पंजाब नेशनल बैंक से निकाला था रूपया 
हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी नंदलाल सिंह ड्रमंडगंज वन रेंज में पत्र वाहक है। वह बुधवार को मिर्जापुर आये थे। दोपहर में वह शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपया निकालकर उसे बैग में रखा। वह रमईपट्टी से ई-रिक्शा करके संगमोहाल पहुंचा। वहां से वह पैदल गाड़ी पकड़ने के लिए बथुआ की ओर जा रहे थे कि सेप्टन मिल तिराहा के पास बाइक सवार दो युवक आये और रुपये से भरा बैग छिनकर रीवां रोड की ओर फरार हो गये। नंदलाल ने यूपी 100 डायल को फोन कर सूचना दी। इसके बाद कटरा कोतवाली में छिनैती की तहरीर दी। कटरा कोतवाल श्रीकांत राय व क्राइम ब्रांच की टीम रमईपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जाकर सीसी टीवी कैमरे से छानबीन की।

Sunday, 16 July 2017

जिसके बेटो ने अपने ताऊ की दो साल पहले हत्या की थी, आज उसकी हत्या उसके भतीजो ने कर दी




















मिर्ज़ापुर।  जिले के जिगना थाना क्षेत्र के कुसहा गांव के रामपुर मजरे में दो साल पहले दो भतीजा ने अपने ताउ की हत्या कि थी, जिसके बेटो ने हत्या की थी सोमवार को उसके भतीजो ने  घर से सटकर खेत की जोताई करने से मना करने पर अपने ताऊ की सब्बल से पिटाई करने के बाद गला दबा बेरहमी से हत्या कर दी।  मौके पर पहुंची जिगना थाना की पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।परिजन चार घंटे से शव नहीं उठाने दे रहे हैं। परिजनों का कहना है की जेल में बंद मृतक के बेटे श्यामलाल के आने पर ही शव को जाने दिया जाएगा।


घर सटकर खेत जोतने को लेकर हुआ विवाद 
रामपुर के 70 वर्षीय वृद्ध कन्हैया तीन भाई थे। भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। सोमवार की सुबह छह बजे कन्हैया के छोटे भाई  हरगेन के तीनों बेटे ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। ट्रैक्टर घर की दीवार के पास तक ले जाने पर कन्हैया ने मना किया। कहाकि जोताई से कच्चा मकान गिर सकता है। इससे आक्रोशित तीनों भाई ताऊ पर
टूट पड़े। पहले लात घूसों से और फिर सब्बल से पीटकर जमीन पर लिटा दिया। परिजनों का आरोप है कि गिराने के बाद तीनों ने कन्हैया का गला भी दबा दिया। घटना के जब तक ग्रामीण और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे हत्यारोपित वहां से भाग गए। थानाध्यक्ष मनोज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश किए। लेकिन परिजन नहीं माने। उनका कहना था कि जेल में बंद मृतक के बेटे श्यामलाल के आने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया जाएगा। पुलिस चार घंटे से मामले को सुलझाने में जुटी है।






















परिवार में पहले से चला आ रहा खुनी खेल
थाना के रामपुर गांव में मृतक कन्हैया लाल के परिवार में पहले से जमीन विवाद को लेकर खुनी खेल होता आ रहा है। दो वर्ष पूर्व 29 जून 2015 को मृतक कन्हैया के बेटों रामलाल और श्यामलाल ने मिलकर अपने ताऊ राम करन की हत्या कर दिए थे। उसी आरोप में श्यामलाल जेल में है। जबकि छोटा भाई रामलाल छूट गया था। तभी से परिवार में विवादों की बुनियाद तैयार हो गई थी। कई बार पहले भी इसे लेकर परिवार के लोग आमने सामने हो चुके थे। लेकिन सोमवार की सुबह ठीक उसी तरह के घटना की पुनरावृत्ति हो गई। जिस तरह दो साल पहले दो भतीजों ने अपने ताऊ की हत्या की थी उसी तरह इसबार तीन भतीजों ने ताऊ की हत्या कर दी। बस फर्क इतना है कि जिसकी दो वर्ष पूर्व हत्या हुई थी उनके परिवार का कोई घटना में शामिल नहीं था। पुलिस पुरे मामले को गम्भीरता से लेकर जाँच कर रही है।


मुकदमा दर्ज एक हिरासत में
घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक  प्रकाश स्वरूप पाण्डेय  मृतक के लड़के रामलाल की तहरीर पर पुलिस ने  चाचा हरगेन  भतीजे अरबिन्द बिजय बहादुर शिव बहादुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।  साथ ही हत्या मे नामजद अभियुक्त हरगेन  को हिरासत मे ले लिया है।  शव को कब्जे मे लेने को लेकर पुलिस  को  काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। चाचा की हत्या के
मामले मे दो साल पहले जेल मे बन्द मृतक के बड़े लड़के श्यामलाल को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े थे।  कड़ी मशक्कत के बाद लाश को कब्जे लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

एसपी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, रेस प्रतियोगिता में मिर्जापुर प्रथम







 
मिर्जापुर। वाराणसी जोन की 21वीं एलार्म एफिशिएन्सी रेस एवं रायफल, रिवाल्वर-पिस्टल शूटिंग तीन दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने 39वीं वाहिनी पीएसी में फीता काट कर किया। रेस प्रतियोगिता में मिर्जापुर प्रथम और मऊ को द्वितीय स्थान मिला। एलार्म एफिशिएन्सी रेस में वाराणसी जोन की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्तरों पर सभी टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
















18 को डीआईजी करेंगे समापन 
कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर मिले अंको के आधार पर जनपद मीरजापुर की टीम ने प्रथम स्थान व  जनपद मऊ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भदोही व सोनभद्र की टीमों ने अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।  18 को रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता चुनार के बड़गवां में होगी। समापन डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव करेंगे। इस अवसर पर निर्णायक सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक डा. जन्मेजय सिंह, मेजर कृपाशंकर सिंह, पीसी जयचन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
spmirzapur Alarm ephishiensi race contest launched

एसपी के इस तरीके से वाहन चेकिंग करते समय यातायात पुलिस को धौंस दिखाना पडेगा महंगा, सब कुछ होगा रिकार्ड



















मिर्जापुर। आप सडक पर जा रहे है और यातायात पुलिस आपके वाहन को रोक कर चेकिंग करे। इस दौरान अगर आप किसी राजनैतिक पार्टी या किसी संगठन का पदाधिकारियों होने या किसी अधिकारी का करीबी होने का धौंस दे रहे है तो सावधान रहिए। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने ऐसा तरीका इजाद कर दिया है कि अगर आप धमकी देंगे तो पुलिस बिना कुछ किये आपके सभी हरकत को बाडी कैमरे से रिकार्ड कर लेगी। 


शासन से मिला चार बाडी कैमरा 
जिले की यातायात पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए शासन ने चार बॉडी कैमरा उपलब्ध कराया है। बॉडी कैमरा मिलने से अब वाहन चेकिंग में पारदर्शिता और निष्पक्ष कार्रवाई में मदद मिलेगी। इन कैमरों से वाहन चेकिंग की वीडियोग्राफी  और फोटोग्राफी कराई जाएगी। इससे यातायात पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी नजर रखा जा सकेगा। 


कैमरे से हो जायेगी पहचान कौन धमका रहा था 
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि इसके अनुपालन के लिए यातायात प्रभारी को कड़े निर्देश दिये गए हैं। आये दिन देखने को  मिलता है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग अपने पदों का लाभ लेकर निष्पक्ष वाहन चेकिंग में बाधा उत्पन्न करते हैं। एसपी ने बताया कि इन कैमरों से ऐसे लोगों का पहचान करने में आसानी होगी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी। वर्तमान समय में ऐसे चार कैमरे यातायात पुलिस मिर्जापुर को उपलब्ध कराया गया है। 


रात में भी साफ आयेगा फोटो 
भविष्य में यातायात व्यवस्था को और भी सुगम व मजबूत बनाने के दिशा में काम हो सकेगा। आगे और भी कैमरा मिलने की उम्मीद है। एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से ही शासन ने बॉडी कैमरे मिले है। इन कैमरों से दिन के साथ-साथ रात्रि के समय भी साफ तस्वीरें निकाली जा सकेंगी। इन कैमरों की मदद से यातायात पुलिस निडर होकर निष्पक्ष कार्यवाही कर सकेगा। 


बाहुबली विजय मिश्र का बडा बयान, विधानसभा में विपक्ष की ओर मिला विस्फोटक, सरकार को बदनाम करने की है साजिश



















भदोही। विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद सियासी पार्टियां अलग-अलग बयान दे रही हैं। विपक्षी दल इसे सरकार की नाकामी बता रहे हैं तो सत्तारुढ़ दल इसे साजिश बता रहे है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने सपा सरकार के
विरोधी बने ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक मिश्र ने सरकार से सुर में सुर मिलाते हुए इसे सियासी षडयंत्र करार दिया है। निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्र का कहना है कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा है नहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ पर कोई आरोप लगा नहीं सकते, इसलिए यह साजिश रची गयी। इसका मकसद सिर्फ सरकार को बदनाम करना है। उनका कहना था कि चुनिंदा कर्मचारियों के अलावा इस स्थान तक सिर्फ विधायकों का ही आना-जाना होता है। इसकी जांच करा कर दोषी को खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहियें ।


इशारों में साधा विपक्ष पर निशाना

विधायक का कहना है कि जिस रूप में विस्फोटक मिला उससे किसी की जान तो जा नहीं सकती। वैसे भी किसी जनप्रतिनिधि को मारना होगा तो वह सार्वजनिक जीवन में रहने के चलते हमेशा उपलब्ध रहता है। विधानसभा में विस्फोट कराना तो संभव नहीं था। इसका एक ही मकसद है, सनसनी फैलाना। जो भी इसे लेकर कुछ दूसरा बयान दे रहे है वह चोर की दाढ़ी में तिनके सरीखा है। इस तथ्य को ध्यान रखना चाहिये कि विस्फोटक विपक्ष की तरफ मिला है और इनमें कई लोगों की भूमिका संदिग्ध हैै।



जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए नियमो का पालन

विजय मिश्र का मानना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसा नहीं कि सभी नियमों में छूट मिल जाये। उन्हें तलाशी में सुरक्षाकर्मियों को सहयोग करना चाहिये। वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि इसे खड़ा करना मु्श्कल होता है। विधायक ही नहीं मत्रियों तक को आने के बाद अपने वाहन को भेज देना चाहिये और आवश्कता हो तो बुला लें।
Attachments area

Friday, 14 July 2017

त्तीन माह से भाग रहे ईनामियां गो तस्कर को अहरौरा थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार




















मिर्जापुर। अहरौरा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कुदारन गांव के पास से ईनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। अहरौरा थाने में मामले का खुलसा करते हुए एएसपी नक्सल हफीजुर रहमान  ने पुलिस अधीक्षक की  ओर से टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की। मार्च महिने में चंदौली जिले के चकिया भरौरा निवासी जिगनेश कुमार यादव के खिलाफ अहरौरा थाने में गो तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया था। फरार गो तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। साथ ही ढाई हजार के ईनाम की घोषणा की गयी। शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गो तस्कर जिगनेश कुमार यादव कुदारन के पास मौजूद रहे। थाना प्रभारी एसआई सुनीन कुमार, रण विजय कुशवाहा और सिपाहियों के साथ घेरेबंदी की गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करने से पहले एएसपी नक्सल हफीजुर रहमान ने थाने का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया। सलामी सही से न दे पाने पर सिपाहियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन थाना प्रभारी को सलामी देकर अभ्यास करे। थाने का निरीक्षण करने पर व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर थाना प्रभारी को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया।

सीएमओ ने पांच दिन का दिया समय, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करे पीएचसी-सीएकरने का दिया निर्देश




















मिर्जापुर। सीएमओ डा. उमेश यादव ने शुक्रवार को चील्ह और विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सही नहीं मिली। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को पांच दिन का समय देते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर अवगत कराने का निर्देश दिया। हिदायत दिया कि दोबारा निरीक्षण में खामियां नहीं मिलनी चाहिए। खामियां मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।



पहले चील्ह उसके बाद  पहुंचे विंध्याचल 
सीएमओ सबसे पहले सीएचसी चील्ह पहुंचकर पूरे सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां पर साफ-सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।  इस दौरान लोगों ने सुविधाएं न मिलने और  कर्मचारियों के  गायब रहने की शिकायत की। इस पर सीएमओ ने समय से कार्य करने का हिदायत दिया। इसके बाद सीएमओ विंध्याचल सीएचसी पर पहुंचे। यहां भी गंदगी मिली। परिसर में बड़े नाले के चलते हो रही बदबू को रोकने के लिए नाला बंद करने का निर्देश दिया। इमरजेंसी में दवाओं का रख-रखाव व रजिस्टर का रख रखाव  सही नहीं मिला। डिलेवरी का रेसियो कम मिला। कहा कि विंध्याचल धाम में स्थित सीएचसी में हर तरह की सुविधा होनी चाहिए। मरीजो का बेहतर उपचार हो और दवा विवरित की जाय। सीएचसी प्रभारी डा. एसके सिंह ने एक्सरे मशीन और अन्य डाक्टरो के तैनाती की मांग की।  सीएमओ ने पांच दिन के अंदर सीएचसी में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डा. बीएस राय, डा. अशोकर कुमार सोनकर, डा. एसके पांडेय आदि रहे।

छह माह से फरार इस शराब माफिया फर था ढाई हजार का ईनाम, कटरा पुलिस ने पकड लिया




















मिर्जापुर। कटरा कोवताली पुलिस ने गुरुवार की रात रोडवेज तिराहा के पास से ईनामियां शराब माफिया को गिरफ्तार किया। मामले की खुलासा सीओ सिटी संजय सिंह ने शुक्रवार को कटरा कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर किया।

छह माह से चल रहा था फरार 
सीओ सिटी नेाताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र केारौधा कचार निवासी बब्बू  सोनकर अवैध शराब का कारोाार करता था। अवैध तरीके से शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया। कटरा कोतवाली क्षेत्र निवासी बब्बू  द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। पुलिस ने शराब माफिया पर ढाई हजार का ईनाम रखा था। छह माह से पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही थी। गुरुवार की रात कटरा कोतवाल श्रीकांत राय को मुखाबिर से सूचना मिली कि बब्बू सोनकर रोडवेज तिराहे पर खड़ा है। कटरा कोतवाल एसएसआई योगेश यादव व सिपाहियों के साथ घेरोंदी करा बब्बू  सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। ईनामियां बदमाश को गिरफ्तार करने पर एसपी ने कटरा कोतवाली पुलिस को ढाई हजार घोषित पुरस्कार दिया।

Wednesday, 12 July 2017

समाजवादी पार्टी के जमालपुर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हाे गया, विपक्ष में 86 बीडीसी


















मिर्जापुर।  जमालपुर ब्लाक प्रमुख संजय सोनकर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को ब्लाक सभागार में कराए गए मतदान में पास हो गया। ब्लाक के 120 बीडीसी में से 86 ने प्रमुख के विरोध में वोट डाला। प्रमुख के पक्ष में मात्र 11 सदस्य ही मतदान किए। 23 सदस्यों ने पक्ष विपक्ष कहीं मतदान नहीं किया। अविश्वास प्रस्ताव की निगरानी के लिए डीएम ने नोडल अधिकार बनाए गए डिप्टी कलेक्टर लल्लन राम की देखरेख में प्रक्रिया पूरी हुई।


अधिकांश बीडीसी थे प्रमुख संजय से थे नाराज 
ब्लाक के 120 बीडीसी सदस्यों में अधिकांश प्रमुख संजय सोनकर से नाराज हो गये थे। देवरिल्ला के बीडीसी सदस्य व संजय सोनकर से प्रमुख के चुनाव में मात्र दो मतों से पराजित अमित कुमार ने इसका लाभ लेते हुए बीते माह डीएम को शपथ पत्र सौंपकर अविश्वास जताया था। सदस्यों ने प्रमुख पर लगभग एक वर्ष से बैठक कराए बगैर ही विकास कार्य कराने का भी आरोप लगाया था। डीएम ने इस संबंध में डीपीआरओ बालेशधर द्विवेदी को अविश्वास प्रस्ताव के सम्बध में निर्णय लेने के सम्बध में निर्देश दे दिए। डीपीआरओ ने अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए 12 जुलाई की तिथि तय कर दी थी।





















बैठक के बाद लाया अविश्वास प्रस्ताव
 डीएम की तरफ से नामित नोडल अफसर लल्लन राम व बीडीओ सुबह नौ बजे ही ब्लाक कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद ब्लाक प्रमुख संजय सोनकर व उनके विरोधी अमित कुमार भी अपने समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ पहुंचे। ब्लाक सभागार में बैठक के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। प्रस्ताव पर मामूली चर्चा के बाद मतदान कराया गया। प्रमुख के खिलाफ 86 व पक्ष में मात्र 11 मत पड़े। वहीं 23 बीडीसी सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया। मतगणना के बाद नोडल अधिकारी लल्लन राम ने परिणाम घोषित किया।बताया कि विश्वास मत हासिल करने में संजय फेल हो गए।



समाजवादी पार्टी को लगा झटका 
बीते पंचायत चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने जिले के 12 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद पर अपने समर्थकों के चुने जाने का ऐलान किया था। सूबे में सपा की सरकार होने के कारण प्रमुख का चुनाव सभी प्रत्याशी आसानी से जीत गए थे। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें जमालपुर ब्लाक पहले स्थान पर रहा। जमालपुर की तरह अभी कुछ और ब्लाकों के प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी चल रही है। 

जहां जल गया ट्रांसफार्मर, कट गयी लाइट नहीं राजगिर के साथ करंट लगने से उसके पत्नी की भी होती मौत


मिर्जापुर। देहात कोतवाली के चेरूईराम गांव में मंगलवार की रात मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से राजगीर की मौत हो गयी। जिस दौरान राजगीर करंट की चपेट में आया था। उस दौरान उसे बचाने में उसकी पत्नी भी करंट कर चपेट में आ गयी थी, उसी दौरान ट्रांसफार्मर जलने से बिजली कट गयी और पत्नी की जान बच गयी।


सही समय पर जला ट्रांसफार्मर 
गांव का 45 वर्षीय रामजी राजगीर था। मंगलवार की रात आठ बजे मोबाइल का चार्जर प्लग में लगा रहा था। चार्जर लगाते समय वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुन उसकी पत्नी उसे बचाने गयी तो वह भी करंट की चपेट में आ गयी। इस दौरान गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से बिजली कट गयी और उसकी पत्नी करंट लगने से बच गयी। गंभीर रूप से झुलसे रामजी को उसके परिजन मंडलीय अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।

ससुराल आये युवक ने नशे में शरहज से की छेडखानी तो साले ने उतार दिया मौत के घाट
















मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के बंगाली तिराहा स्थित ससुराल में पांच जुलाई की सुबह मृत अवस्था में मिले युवक के हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार मनोरंजन कक्ष में खुलासा कर दिया। शराब के नशे में शरहज से छेडखानी करने पर आक्रोशित साले ने ससुर व ममिया ससुर के साथ मिलकर लाठी से पीटकर दामाद मनोज को मौत के घाट उतार दिया था।  विंध्याचल पुलिस ने रेलवे स्टेशन विंध्याचल से हत्यारोपी साले गुलाब को गिरफ्तार कर लिया। गुलाब ने जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या का कारण बताया।


पत्नी से मिलने आया था ससुराल
इलाहाबाद जिले के हंडिया निवासी मनोज धरकार की शादी विंध्याचल थाना क्षेत्र के बंगाली तिराहा के पास हुयी थी। शरााब के नशे में वह पत्नी के साथ दुर्व्यवहार  करता था। इस कारण ससुराल वालो से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते पत्नी चंदा मायके चली आयी। तीन जुलाई को पत्नी और बच्चो से मिलने के लिए मनोज रात 11 बजे ससुराल आया। पांच जुलाई की सुबह अंडरवीयर में उसका शव घर के बाहर मिला था।


शरहज से कर रहा था छेडखानी
चार जुलाई की रात नशे में मनोज अपनी शरहज के साथ छेडखानी करने लगा। यह देख उसके साले गुलाब ने ससुर शंकर लाल और ममिया ससुर अशोक के साथ मिलकर उसकी हत्‍या की प्‍लानिंग की। रात में उसके सिर में लाठी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को घर के बाहर फेंक दिया। जिससे लगे कि छत से गिरने के कारण उसकी मौत हुयी है।


ससुर व ममिया ससुर है फरार
पांच जुलाई की सुबह मनोज शव घर के बाहर अंडरवीयर में मिला। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के बहनोई चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया निवासी पप्पु ने मनोज के साले गुलाब, ससुर शंकर लाल व ममिया ससुर  अशोक निवासी जफीराबाद गोपीगंज भदोही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस छानाबीन में जुटी थी। गुलाब पकडा गया। बाकी दो की तलाश में पुलिस जुटी है।


बालिका से मिला सुराग
विंध्याचल थाना प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज करने के बाद छानबीन शुरु की। थाना प्रभारी ने   घर के एक बालिका से बात किया तो पति-पत्नी के बीच विवाद की बात पता चली। इसके बाद पुलिस ने अहम अहम जानकारी इकटठा की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस नें बुधवार की सुबह पांच बजे विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर भागने की फिराक में हत्यारोपित साले गुलाब को गिरफ्तार कर लिया। गुलाब  की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर लिया। पूछताछ में गुलाब ने सारी बात बताते  हुए जुर्म स्वीकार किया। पुलिस फरार चल रहे आरोपित ससुर शंकर और ममिया ससुर की तलाश में जुटी है।

Tuesday, 11 July 2017

विंढम में मयंक और खडंजा फाल में सोनू का मिला शव, सैयद की तलाश जारी



















मिर्जापुर। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर विंढम व खड़ंजा फाल में दो दिन पहले पिकनिक मनाने के दौरानाहे पांच सैलानियों में मंगलवार की सुबह दो शव और बरामद हुए। दो शव सोमवार को मिल गए थे। खड़ंजा फाल में बहे एक किशोर की खोजबीन हो रही है। उसका तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीम बहे किशोर की खोजाीन में जुटी है। डीएम और एसपी भी सुाह से ही घटना स्थल पर जमे रहे। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बात की।


रविवार को बहे थे पांच लोग 
जिले में सप्ताह भर से लगातार हो रही बरसात से पहाड़ी झरनों और नदियों में पानी आ गया है।बधों का जल स्तर भीाढने लगा है। जंगलों में हरियाली भी फैल चुकी है। इसका लुत्फ उठाने के लिए हर दिन स्थानीय औरााहर पर्यटक पर्यटन स्थलों पर पहुंचे रहे हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शहर के कई मोहल्ले के लोेग खडंजा फाल पर पिकनिक मनाने गए थे। यहां शाम को पांचाजे के करीा अचानक पानीाढन से भगदड़ मच गई। कई लोग फाल सेाचकर निकले। कुछ लोगों को साथियों ने गमछा और अन्य माध्यमों सेाचाया। बावजूद इसके चार लोगों का देर रात तक पता नहीं चल पाया था।


विंढम में मयंक और खडंजा में सोनू का मिला शव 
सोमवार की सुबह दो लोगों का शव नहाने वाले स्थान से आधा किमी आगे मिला था। मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से खोजाीन शुरू हुई तो खडंजा फाल में नगर के पीली कोठी के निवासी 27 वर्षीय सोनू अग्रहरि का शव मिला। जाकि विंढमफाल दह में भदोही के अजुमौला चौराहा मेन रोड निवासी 24 वर्षीय मयंक जायसवाल का शव बरामद हुआ। शवों के मिलने की सूचना पर परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों की मौके पर भीड़ जुट गई। डीएम विमल कुमार दुबे और एसपी आशीष तिवारी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढांढस बधाया। अधिकारियों नेाताया कि तरकापुर निवासी 16 वर्षीय किशोर तैय्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। टीमों की ओर से लगातार खोजाीन की जा रही है।






















26 सदस्ययीय एनडीआरएफ की टीम खोजाीन में जुटी
 विंढम और खड़ंजा फाल में रविवार की शाम को पानी बढ़ने से लापता सैलानियों की खोजाीन के लिए मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से खड़ंजा फाल पहुंची। कमांडर धीरेंद्र श्रीवास्तव के साथ 26 सदस्ययी टीम में गोताखोर के साथ अन्य संसाधनो मौजूद थे। एनडीआरएफ की टीम अपनी बोट से खड़ंजा फाल से खजूरी की ओर जा रहे बह रहे पानी में लापता किशोर सैय्यद की खोजाीन शुरू की। सुबह टीम के उतरने से पहले खड़ंजा फाल में जय उर्फ सोनू अग्रहरि का शव उतरा हुआ मिला था। रेस्क्यू  टीम के सदस्य एसआई राकेश कुमार नेगी ने बताया कि सुबह से खोजाीन की जा रही है। लापता किशोर के न मिलने पर अगले दिन अभियान चलाया जायेगा।

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...