Friday, 14 July 2017

त्तीन माह से भाग रहे ईनामियां गो तस्कर को अहरौरा थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार




















मिर्जापुर। अहरौरा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कुदारन गांव के पास से ईनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। अहरौरा थाने में मामले का खुलसा करते हुए एएसपी नक्सल हफीजुर रहमान  ने पुलिस अधीक्षक की  ओर से टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की। मार्च महिने में चंदौली जिले के चकिया भरौरा निवासी जिगनेश कुमार यादव के खिलाफ अहरौरा थाने में गो तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया था। फरार गो तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। साथ ही ढाई हजार के ईनाम की घोषणा की गयी। शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गो तस्कर जिगनेश कुमार यादव कुदारन के पास मौजूद रहे। थाना प्रभारी एसआई सुनीन कुमार, रण विजय कुशवाहा और सिपाहियों के साथ घेरेबंदी की गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करने से पहले एएसपी नक्सल हफीजुर रहमान ने थाने का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया। सलामी सही से न दे पाने पर सिपाहियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन थाना प्रभारी को सलामी देकर अभ्यास करे। थाने का निरीक्षण करने पर व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर थाना प्रभारी को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया।

सीएमओ ने पांच दिन का दिया समय, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करे पीएचसी-सीएकरने का दिया निर्देश




















मिर्जापुर। सीएमओ डा. उमेश यादव ने शुक्रवार को चील्ह और विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सही नहीं मिली। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को पांच दिन का समय देते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर अवगत कराने का निर्देश दिया। हिदायत दिया कि दोबारा निरीक्षण में खामियां नहीं मिलनी चाहिए। खामियां मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।



पहले चील्ह उसके बाद  पहुंचे विंध्याचल 
सीएमओ सबसे पहले सीएचसी चील्ह पहुंचकर पूरे सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां पर साफ-सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।  इस दौरान लोगों ने सुविधाएं न मिलने और  कर्मचारियों के  गायब रहने की शिकायत की। इस पर सीएमओ ने समय से कार्य करने का हिदायत दिया। इसके बाद सीएमओ विंध्याचल सीएचसी पर पहुंचे। यहां भी गंदगी मिली। परिसर में बड़े नाले के चलते हो रही बदबू को रोकने के लिए नाला बंद करने का निर्देश दिया। इमरजेंसी में दवाओं का रख-रखाव व रजिस्टर का रख रखाव  सही नहीं मिला। डिलेवरी का रेसियो कम मिला। कहा कि विंध्याचल धाम में स्थित सीएचसी में हर तरह की सुविधा होनी चाहिए। मरीजो का बेहतर उपचार हो और दवा विवरित की जाय। सीएचसी प्रभारी डा. एसके सिंह ने एक्सरे मशीन और अन्य डाक्टरो के तैनाती की मांग की।  सीएमओ ने पांच दिन के अंदर सीएचसी में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डा. बीएस राय, डा. अशोकर कुमार सोनकर, डा. एसके पांडेय आदि रहे।

छह माह से फरार इस शराब माफिया फर था ढाई हजार का ईनाम, कटरा पुलिस ने पकड लिया




















मिर्जापुर। कटरा कोवताली पुलिस ने गुरुवार की रात रोडवेज तिराहा के पास से ईनामियां शराब माफिया को गिरफ्तार किया। मामले की खुलासा सीओ सिटी संजय सिंह ने शुक्रवार को कटरा कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर किया।

छह माह से चल रहा था फरार 
सीओ सिटी नेाताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र केारौधा कचार निवासी बब्बू  सोनकर अवैध शराब का कारोाार करता था। अवैध तरीके से शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया। कटरा कोतवाली क्षेत्र निवासी बब्बू  द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। पुलिस ने शराब माफिया पर ढाई हजार का ईनाम रखा था। छह माह से पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही थी। गुरुवार की रात कटरा कोतवाल श्रीकांत राय को मुखाबिर से सूचना मिली कि बब्बू सोनकर रोडवेज तिराहे पर खड़ा है। कटरा कोतवाल एसएसआई योगेश यादव व सिपाहियों के साथ घेरोंदी करा बब्बू  सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। ईनामियां बदमाश को गिरफ्तार करने पर एसपी ने कटरा कोतवाली पुलिस को ढाई हजार घोषित पुरस्कार दिया।

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...