
मिर्ज़ापुर। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के कुसहा गांव के रामपुर मजरे में दो साल पहले दो भतीजा ने अपने ताउ की हत्या कि थी, जिसके बेटो ने हत्या की थी सोमवार को उसके भतीजो ने घर से सटकर खेत की जोताई करने से मना करने पर अपने ताऊ की सब्बल से पिटाई करने के बाद गला दबा बेरहमी से हत्या कर दी। मौके पर पहुंची जिगना थाना की पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।परिजन चार घंटे से शव नहीं उठाने दे रहे हैं। परिजनों का कहना है की जेल में बंद मृतक के बेटे श्यामलाल के आने पर ही शव को जाने दिया जाएगा।
घर सटकर खेत जोतने को लेकर हुआ विवाद
रामपुर के 70 वर्षीय वृद्ध कन्हैया तीन भाई थे। भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। सोमवार की सुबह छह बजे कन्हैया के छोटे भाई हरगेन के तीनों बेटे ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। ट्रैक्टर घर की दीवार के पास तक ले जाने पर कन्हैया ने मना किया। कहाकि जोताई से कच्चा मकान गिर सकता है। इससे आक्रोशित तीनों भाई ताऊ पर
टूट पड़े। पहले लात घूसों से और फिर सब्बल से पीटकर जमीन पर लिटा दिया। परिजनों का आरोप है कि गिराने के बाद तीनों ने कन्हैया का गला भी दबा दिया। घटना के जब तक ग्रामीण और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे हत्यारोपित वहां से भाग गए। थानाध्यक्ष मनोज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश किए। लेकिन परिजन नहीं माने। उनका कहना था कि जेल में बंद मृतक के बेटे श्यामलाल के आने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया जाएगा। पुलिस चार घंटे से मामले को सुलझाने में जुटी है।

परिवार में पहले से चला आ रहा खुनी खेल
थाना के रामपुर गांव में मृतक कन्हैया लाल के परिवार में पहले से जमीन विवाद को लेकर खुनी खेल होता आ रहा है। दो वर्ष पूर्व 29 जून 2015 को मृतक कन्हैया के बेटों रामलाल और श्यामलाल ने मिलकर अपने ताऊ राम करन की हत्या कर दिए थे। उसी आरोप में श्यामलाल जेल में है। जबकि छोटा भाई रामलाल छूट गया था। तभी से परिवार में विवादों की बुनियाद तैयार हो गई थी। कई बार पहले भी इसे लेकर परिवार के लोग आमने सामने हो चुके थे। लेकिन सोमवार की सुबह ठीक उसी तरह के घटना की पुनरावृत्ति हो गई। जिस तरह दो साल पहले दो भतीजों ने अपने ताऊ की हत्या की थी उसी तरह इसबार तीन भतीजों ने ताऊ की हत्या कर दी। बस फर्क इतना है कि जिसकी दो वर्ष पूर्व हत्या हुई थी उनके परिवार का कोई घटना में शामिल नहीं था। पुलिस पुरे मामले को गम्भीरता से लेकर जाँच कर रही है।
मुकदमा दर्ज एक हिरासत में
घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय मृतक के लड़के रामलाल की तहरीर पर पुलिस ने चाचा हरगेन भतीजे अरबिन्द बिजय बहादुर शिव बहादुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही हत्या मे नामजद अभियुक्त हरगेन को हिरासत मे ले लिया है। शव को कब्जे मे लेने को लेकर पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। चाचा की हत्या के
मामले मे दो साल पहले जेल मे बन्द मृतक के बड़े लड़के श्यामलाल को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े थे। कड़ी मशक्कत के बाद लाश को कब्जे लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।