Sunday, 16 July 2017

जिसके बेटो ने अपने ताऊ की दो साल पहले हत्या की थी, आज उसकी हत्या उसके भतीजो ने कर दी




















मिर्ज़ापुर।  जिले के जिगना थाना क्षेत्र के कुसहा गांव के रामपुर मजरे में दो साल पहले दो भतीजा ने अपने ताउ की हत्या कि थी, जिसके बेटो ने हत्या की थी सोमवार को उसके भतीजो ने  घर से सटकर खेत की जोताई करने से मना करने पर अपने ताऊ की सब्बल से पिटाई करने के बाद गला दबा बेरहमी से हत्या कर दी।  मौके पर पहुंची जिगना थाना की पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।परिजन चार घंटे से शव नहीं उठाने दे रहे हैं। परिजनों का कहना है की जेल में बंद मृतक के बेटे श्यामलाल के आने पर ही शव को जाने दिया जाएगा।


घर सटकर खेत जोतने को लेकर हुआ विवाद 
रामपुर के 70 वर्षीय वृद्ध कन्हैया तीन भाई थे। भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। सोमवार की सुबह छह बजे कन्हैया के छोटे भाई  हरगेन के तीनों बेटे ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। ट्रैक्टर घर की दीवार के पास तक ले जाने पर कन्हैया ने मना किया। कहाकि जोताई से कच्चा मकान गिर सकता है। इससे आक्रोशित तीनों भाई ताऊ पर
टूट पड़े। पहले लात घूसों से और फिर सब्बल से पीटकर जमीन पर लिटा दिया। परिजनों का आरोप है कि गिराने के बाद तीनों ने कन्हैया का गला भी दबा दिया। घटना के जब तक ग्रामीण और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे हत्यारोपित वहां से भाग गए। थानाध्यक्ष मनोज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश किए। लेकिन परिजन नहीं माने। उनका कहना था कि जेल में बंद मृतक के बेटे श्यामलाल के आने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया जाएगा। पुलिस चार घंटे से मामले को सुलझाने में जुटी है।






















परिवार में पहले से चला आ रहा खुनी खेल
थाना के रामपुर गांव में मृतक कन्हैया लाल के परिवार में पहले से जमीन विवाद को लेकर खुनी खेल होता आ रहा है। दो वर्ष पूर्व 29 जून 2015 को मृतक कन्हैया के बेटों रामलाल और श्यामलाल ने मिलकर अपने ताऊ राम करन की हत्या कर दिए थे। उसी आरोप में श्यामलाल जेल में है। जबकि छोटा भाई रामलाल छूट गया था। तभी से परिवार में विवादों की बुनियाद तैयार हो गई थी। कई बार पहले भी इसे लेकर परिवार के लोग आमने सामने हो चुके थे। लेकिन सोमवार की सुबह ठीक उसी तरह के घटना की पुनरावृत्ति हो गई। जिस तरह दो साल पहले दो भतीजों ने अपने ताऊ की हत्या की थी उसी तरह इसबार तीन भतीजों ने ताऊ की हत्या कर दी। बस फर्क इतना है कि जिसकी दो वर्ष पूर्व हत्या हुई थी उनके परिवार का कोई घटना में शामिल नहीं था। पुलिस पुरे मामले को गम्भीरता से लेकर जाँच कर रही है।


मुकदमा दर्ज एक हिरासत में
घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक  प्रकाश स्वरूप पाण्डेय  मृतक के लड़के रामलाल की तहरीर पर पुलिस ने  चाचा हरगेन  भतीजे अरबिन्द बिजय बहादुर शिव बहादुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।  साथ ही हत्या मे नामजद अभियुक्त हरगेन  को हिरासत मे ले लिया है।  शव को कब्जे मे लेने को लेकर पुलिस  को  काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। चाचा की हत्या के
मामले मे दो साल पहले जेल मे बन्द मृतक के बड़े लड़के श्यामलाल को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े थे।  कड़ी मशक्कत के बाद लाश को कब्जे लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

एसपी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, रेस प्रतियोगिता में मिर्जापुर प्रथम







 
मिर्जापुर। वाराणसी जोन की 21वीं एलार्म एफिशिएन्सी रेस एवं रायफल, रिवाल्वर-पिस्टल शूटिंग तीन दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने 39वीं वाहिनी पीएसी में फीता काट कर किया। रेस प्रतियोगिता में मिर्जापुर प्रथम और मऊ को द्वितीय स्थान मिला। एलार्म एफिशिएन्सी रेस में वाराणसी जोन की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्तरों पर सभी टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
















18 को डीआईजी करेंगे समापन 
कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर मिले अंको के आधार पर जनपद मीरजापुर की टीम ने प्रथम स्थान व  जनपद मऊ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भदोही व सोनभद्र की टीमों ने अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।  18 को रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता चुनार के बड़गवां में होगी। समापन डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव करेंगे। इस अवसर पर निर्णायक सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक डा. जन्मेजय सिंह, मेजर कृपाशंकर सिंह, पीसी जयचन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
spmirzapur Alarm ephishiensi race contest launched

एसपी के इस तरीके से वाहन चेकिंग करते समय यातायात पुलिस को धौंस दिखाना पडेगा महंगा, सब कुछ होगा रिकार्ड



















मिर्जापुर। आप सडक पर जा रहे है और यातायात पुलिस आपके वाहन को रोक कर चेकिंग करे। इस दौरान अगर आप किसी राजनैतिक पार्टी या किसी संगठन का पदाधिकारियों होने या किसी अधिकारी का करीबी होने का धौंस दे रहे है तो सावधान रहिए। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने ऐसा तरीका इजाद कर दिया है कि अगर आप धमकी देंगे तो पुलिस बिना कुछ किये आपके सभी हरकत को बाडी कैमरे से रिकार्ड कर लेगी। 


शासन से मिला चार बाडी कैमरा 
जिले की यातायात पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए शासन ने चार बॉडी कैमरा उपलब्ध कराया है। बॉडी कैमरा मिलने से अब वाहन चेकिंग में पारदर्शिता और निष्पक्ष कार्रवाई में मदद मिलेगी। इन कैमरों से वाहन चेकिंग की वीडियोग्राफी  और फोटोग्राफी कराई जाएगी। इससे यातायात पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी नजर रखा जा सकेगा। 


कैमरे से हो जायेगी पहचान कौन धमका रहा था 
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि इसके अनुपालन के लिए यातायात प्रभारी को कड़े निर्देश दिये गए हैं। आये दिन देखने को  मिलता है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग अपने पदों का लाभ लेकर निष्पक्ष वाहन चेकिंग में बाधा उत्पन्न करते हैं। एसपी ने बताया कि इन कैमरों से ऐसे लोगों का पहचान करने में आसानी होगी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी। वर्तमान समय में ऐसे चार कैमरे यातायात पुलिस मिर्जापुर को उपलब्ध कराया गया है। 


रात में भी साफ आयेगा फोटो 
भविष्य में यातायात व्यवस्था को और भी सुगम व मजबूत बनाने के दिशा में काम हो सकेगा। आगे और भी कैमरा मिलने की उम्मीद है। एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से ही शासन ने बॉडी कैमरे मिले है। इन कैमरों से दिन के साथ-साथ रात्रि के समय भी साफ तस्वीरें निकाली जा सकेंगी। इन कैमरों की मदद से यातायात पुलिस निडर होकर निष्पक्ष कार्यवाही कर सकेगा। 


बाहुबली विजय मिश्र का बडा बयान, विधानसभा में विपक्ष की ओर मिला विस्फोटक, सरकार को बदनाम करने की है साजिश



















भदोही। विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद सियासी पार्टियां अलग-अलग बयान दे रही हैं। विपक्षी दल इसे सरकार की नाकामी बता रहे हैं तो सत्तारुढ़ दल इसे साजिश बता रहे है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने सपा सरकार के
विरोधी बने ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक मिश्र ने सरकार से सुर में सुर मिलाते हुए इसे सियासी षडयंत्र करार दिया है। निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्र का कहना है कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा है नहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ पर कोई आरोप लगा नहीं सकते, इसलिए यह साजिश रची गयी। इसका मकसद सिर्फ सरकार को बदनाम करना है। उनका कहना था कि चुनिंदा कर्मचारियों के अलावा इस स्थान तक सिर्फ विधायकों का ही आना-जाना होता है। इसकी जांच करा कर दोषी को खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहियें ।


इशारों में साधा विपक्ष पर निशाना

विधायक का कहना है कि जिस रूप में विस्फोटक मिला उससे किसी की जान तो जा नहीं सकती। वैसे भी किसी जनप्रतिनिधि को मारना होगा तो वह सार्वजनिक जीवन में रहने के चलते हमेशा उपलब्ध रहता है। विधानसभा में विस्फोट कराना तो संभव नहीं था। इसका एक ही मकसद है, सनसनी फैलाना। जो भी इसे लेकर कुछ दूसरा बयान दे रहे है वह चोर की दाढ़ी में तिनके सरीखा है। इस तथ्य को ध्यान रखना चाहिये कि विस्फोटक विपक्ष की तरफ मिला है और इनमें कई लोगों की भूमिका संदिग्ध हैै।



जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए नियमो का पालन

विजय मिश्र का मानना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसा नहीं कि सभी नियमों में छूट मिल जाये। उन्हें तलाशी में सुरक्षाकर्मियों को सहयोग करना चाहिये। वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि इसे खड़ा करना मु्श्कल होता है। विधायक ही नहीं मत्रियों तक को आने के बाद अपने वाहन को भेज देना चाहिये और आवश्कता हो तो बुला लें।
Attachments area

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...