मिर्जापुर के पहाडी नदियों में आयी बाड, एक ही परिवार के पांच
लापता एक महिला का शव मिला
मिर्जापुर। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से
पहाडी
नदियों मेंबाढ आ जाने से कई इलाको के आस-
पास के गांवो डूब गये है। विंध्याचल
थाना
क्षेत्र के लेहडिया गांव में कर्णावती नदी में बाढ आने से पूरा गांव
चारो ओर से पानी से घिर गया। एक ही परिवार के पांच लोग बह गये। सुबह एक
महिला
का शव मिला। ग्रामीण लोगों की तलाश में जुटे है। प्रशासन की ओर से
बचाव कार्य काफी देर से शुरु हुआ। प्रशासन की ओर से बाढ से बचाव को लेकर
अभ
तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। विंध्याचल के अलावा छानबे,
लालगंज, पटेहरा क्षेत्रो में बाढ के चलते
कई घर गिर गये है। ग्रामीण घर छोड
करउंचे स्थान पर पलायन कर रहे है।
लेहड़िया की स्थित भयावह
चारो तरफ से कटा रास्ता
विंध्याचाल थाना क्षेत्र के लेहड़िया में भारी बारिश से
नदी में अचानक आई
बाढ़ दसों घर बहे । एक ही परिवार के पांच लोग लापता हो गयो एक
महिला का शव
बरामद हो गया। सुबह से ही ग्रामीण लोगों की तलाश में जुटे रहे पर
प्रशासन
की ओर सम मदद मिलने में देरी हुयी। सूचना मिलने पर सीओ सदर संजय सिंह
और
एसडीएम सदर अविनाश त्रिपाठी मौके पर पहंचे। लापता लोगों की तलाश अभियान
के
दौरान किशोरी गुडिया और विजय बहादुर का बचाया जा चुका
है।
मडिहान के रैकल में भी बाढ की स्थिति
मड़िहान तहसील
क्षेत्र के ग्राम सभा रैकल के मौजा पिपरहां मे बाढ़ जैसी
स्थिति आ पहुची है।कई
ऐसे परिवार है जिन्हें घर छोड़ना पड़ रहा है घर के
मुखिया अपने बीवी बच्चो समेत
गांव के दूसरे किनारे उचाई पर जहा पानी नही
पंहुचा है दुसरो के घरो में रहने के
लिए मजबुर हो गए है ।बारिश की वजह से
दो मकान पटेहरा मे भी धरासाही हो गए है
गांव के बाकी घरों मे भी पानी
घुसने लगा है।
छानबे ब्लाक का
अकोडी पुल टूटा
छानबे ब्लाक के ग्राम सभा भिलौरा मीरजापुर में बाढ़ से
सारे घर पानी
में डूब गए हैं तथा सभी कच्चे घर गिर रहे हैं लोग घरों से सामान
लेकर
उची स्थान पर जाने को विवस हो रहे हैं । मिर्जापुर से छानबे को
जोडने
वाली अकोढ़ी बबुरा मार्ग पर अकोढ़ी ग्राम मे कर्णावती नदी पर बना
पुल
ध्वस्त हो गया है। जिगना मिश्रपुर सड़क पर चड़ेरू चौकठा ग्राम मे
पेड़
गिरने से आवागमन बाधित हो गया है।