मिर्जापुर। दिल्ली, हरियाणा व़ पूर्वांचल के कई जिलो के बाद सोमवार मिर्जापुर जिले में चोटी कटवा के आतंक से महिलाओं में दहशत व्याप्त हाे गया है। चौबीस घंटे के अंदर जिले के चार महिलाओं के बाल कटने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें देहात कोतवाली के भोडसर गांव में दूसरी घटना होने पर पहुंची पुलिस के सामने महिला ने कहा कि वो आ रहा है चोटी काटने, तो पुलिस ने कहा आने तो गोली मार देंगे। तभी महिला का एक-एक कर तीन बार बाल कटकर जमीन पर गिरा। जिसे देख सभी आश्चर्य में पड गये। देर रात तक गांव में पुलिस तैनात रहे।
कछवां थाने में आया पहला मामला
सोमवार की सुबह मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के गड़ौली हरिजन बस्ती में चोटी कटने का पहला मामला आया। गांव निवासी रामधनी की पत्नी 40 वर्षीय उषा देवी को घर के मड़हे में मसाला पीसते समय महसुस हुआ कि उसको कोई पीछे से उसका बाल पकड़ कर खींच रहा है। कुछ बोलने से पहले वह बेहोश हो गयी। चोटी कटा देख परिजनो ने पुलिस को सूचना दी।
देहात कोतवाली क्षेत्र में रात में हुए दो मामले
रात होते ही देहात कोतवाली के भोड़सर में दो मामले चोटी कटने के आये। पहले मामले में गांव निवासी कमलेश की पत्नी 35 वर्षीय रीता देवी रात आठ बजे शौच के लिए जा रही थी कि कोई उसका बाल काट लिया। उसने शोर मचाया तो परिजन
आये, देखा तो उसका बाल कटा था। सूचना पर करनपुर चौकी प्रभारी मामले की पड़ताल करने पहुंचे। ढाई घंटे बाद पांच सौ मीटर दूर गांव निवासी गेना की 45 वर्षीय पत्नी चिंता का बाल कटने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर देहात कोतवाल अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने महिला ने चिल्ला कर कहा कि वो आ रहा है चोटी काटने। पुलिस ने कहा आने तो गोली मार देंगे। तभी पुलिस के सामने महिला का तीन बार बाल कट कर गिरा। डेढ़ बजे रात तक पुलिस गांव में तैनात रही।
रात दो बचे चुनार थाना क्षेत्र में कटी चोटी
चुनार थाना क्षेत्र के घुमपुर मोहाना मोहल्ला निवासी संजय सिंह पत्नी व बच्चो के साथ घर में सो रहे थे। एक चारपाई पर संजय पुत्र 7 वर्षीय रितिक, 5 वर्षीय रितेश व दूसरे चारपाई पर पत्नी 27 वर्षीय धनमंत्री और पुत्री तीन वर्षीय रितिका सो रही थी। धनमंत्री के मुताबिक रात में धम्म से आवाज आयी और कोई महिला उसका बाल नोचने लगी। पति को जगाते बेहोश हो गयी। पति जगा तो देखा उसका बाल कटा था। पानी डालकर पत्नी को होश में लाया। बाल कटने की सूचना पर सुबह मोहल्ले वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
महिला को कराया सीएचसी में भर्ती
कछवां थाना क्षेत्र के गड़ौली हरिजन बस्ती में सोमवार को रामधनी की पत्नी 40 वर्षीय उषा देवी का बाल कटा था। मंगलवार की सुबह सदमे के चलते वह बेहोश हो गयी। इसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी कछवां में भर्ती कराया गया।
एसपी ने कहा अफवाह, पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि चोटी कटने का मामला सिर्फ अफवाह है। इसमें किसी तरह का कोई गैंग सक्रिय नहीं है। महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है, अफवाह पर ध्यान न दे। जो भी चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस उसकी जांच कर रही है कि उनका बाल क्यों कटा। कई अन्य जिलो में जांच के बाद पता चला है कि लोग धन मिलने की लालच में अपने से बाल काटकर अहवाह को फैलाया। इस तरह की अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।