Saturday, 5 August 2017

दिल्ली, हरियाणा के बाद अब पूर्वांचल में चोटीकटवा का खौफ, भदोही में छात्रा के बाल कटे

































भदोही। देश की राजधानी दिल्ली  हरियाणा और पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वांचल में भी चोटी कटवा का आतंक शुरू हो गया है।  पूर्वांचल के गोरखपुर, जौनपुर के बाद भदोही में  चोटी कटने के दो मामले सामने आए हैं। इससे महिलाएं दहशत में हैं। इसे लेकर महिलाओं में दहशत व्याप्त है। चोटी कैसी कटी इसका रहस्य बरकरार है। पुलिस इसे अफवाह बताकर ध्‍यान न देने की अपील कर रही
है।



बहनो के साथ सोयी थी कट गयी चोटी

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के खम्हरिया निवासी एक छात्रा अपनी तीन बहनों के साथ कमरे में सोई थी, जब शनिवार भोर में उठी तो उसके बाल कटे हुए थे। मामला जिले के खमरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ का है।दरअसल वार्ड नंबर आठ के मनउरवीर मोहल्ला निवासी गुलाब सरोज की पुत्री संध्या सरोज (18) हमेशा की तरह शुक्रवार की रात भी कमरे में अपनी तीन बहनों व बहन के दो छोटे बच्चों के साथ तख्त पर सोई थी। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे जब घर के लोग जगे तो देखा कि संध्या तख्त पर सो रही है और उसके कटे हुए बाल जमीन पर पड़े हुए हैं। इसके बाद से परिवार में हड़कंप मच गया।


पूर्वांचल के गोरखपुर में आया था पहला मामला
गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव निवासी सपना पासवान ने बताया कि मम्मी पापा को खाना पानी देने के बाद स्वयं खाना खां कर प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में अकेले सोने के लिए चली गई और मम्मी दुसरे स्थान पर बने मकान में सोने के लिए चली गई, पापा मेरे कमरे के सामने स्थित बरामदे में सोये हुए थे। कमरे के दरवाजे अंदर से बंद कर मैं भी सो गई।जब सुबह उठी तो देखा मेरे बाल की चोटी विस्तार पर कटा हुआ पड़ा है। यह देखकर भयभीत और हैरान हो गई।



मिर्जापुर के एसपी ने बताया अफवाह 
भदोही जिले में चाेटी काटने की घटना सामने आने के बाद पडोसी जिला मिर्जापुर के एसपी आशीष तिवारी ने चोटी काटने के मामले को अफवाह बताते हुए। इस पर ध्यान न देने की अपील लोगों से की है। अभी मिर्जापुर में इस तरह का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, पर पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए सावधान कर दिया है।

जाति विशेष को तरजीह देने का आरोप लगा भाजपाईयों ने केंद्रीय राज्यमंत्री व गठबंधन की सांसद अनुप्रिया का फूंका पूतला



























मिर्जापुर। जाति विशेष के लोगों को तरजीह देने के साथ ही बिजली, पानी, स्वास्थ्य की मूलभूत समस्याओं के प्रति उदासीन रूख अपनाने से नाराज छानबे ब्लाक के भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री व गठबंधन की सांसद अनुप्रिया पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छानबे मंडल अध्यक्ष जय सिंह के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने नरोईयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सांसद अनुप्रिया पटेल का पुतला दहन किया।



मूलभूत सुविधाओं पर उदासीनता का लगाया आरोप

नरोईयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त परीक्षण करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण के बाद गठबंधन की सांसद अनुप्रिया पटेल के
खिलाफ आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सांसद सिर्फ एक जाति विशेष के लोगों को तरजीह दे रही है। छानबे क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई व स्वास्थ्य जैसी मुलभूत समस्याओं के प्रति उदासीन है। सिर्फ दो ब्लाको में ही विकास का कार्य करा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को उपेक्षित और अपमानित करने का भी आरोप लगाया।



छानबे क्षेत्र में न घुसने की दी चेतावनी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दिया कि सांसद को छानबे ब्लाक क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जायेगा। इस अवसर पर रमेश कुमार उर्फ शिम्पू सिंह, उमा शंकर मिश्र, सुजीत मोदनवाल, जानकी सिंह, भाष्कर सिंह, राम नारायण दूबे, कैलाश राम, ललित, राजेन्द्र पाण्डेय आदि रहे।

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...