भदोही। देश की राजधानी दिल्ली हरियाणा और पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वांचल में भी चोटी कटवा का आतंक शुरू हो गया है। पूर्वांचल के गोरखपुर, जौनपुर के बाद भदोही में चोटी कटने के दो मामले सामने आए हैं। इससे महिलाएं दहशत में हैं। इसे लेकर महिलाओं में दहशत व्याप्त है। चोटी कैसी कटी इसका रहस्य बरकरार है। पुलिस इसे अफवाह बताकर ध्यान न देने की अपील कर रही
है।
बहनो के साथ सोयी थी कट गयी चोटी
भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के खम्हरिया निवासी एक छात्रा अपनी तीन बहनों के साथ कमरे में सोई थी, जब शनिवार भोर में उठी तो उसके बाल कटे हुए थे। मामला जिले के खमरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ का है।दरअसल वार्ड नंबर आठ के मनउरवीर मोहल्ला निवासी गुलाब सरोज की पुत्री संध्या सरोज (18) हमेशा की तरह शुक्रवार की रात भी कमरे में अपनी तीन बहनों व बहन के दो छोटे बच्चों के साथ तख्त पर सोई थी। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे जब घर के लोग जगे तो देखा कि संध्या तख्त पर सो रही है और उसके कटे हुए बाल जमीन पर पड़े हुए हैं। इसके बाद से परिवार में हड़कंप मच गया।
पूर्वांचल के गोरखपुर में आया था पहला मामला
गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव निवासी सपना पासवान ने बताया कि मम्मी पापा को खाना पानी देने के बाद स्वयं खाना खां कर प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में अकेले सोने के लिए चली गई और मम्मी दुसरे स्थान पर बने मकान में सोने के लिए चली गई, पापा मेरे कमरे के सामने स्थित बरामदे में सोये हुए थे। कमरे के दरवाजे अंदर से बंद कर मैं भी सो गई।जब सुबह उठी तो देखा मेरे बाल की चोटी विस्तार पर कटा हुआ पड़ा है। यह देखकर भयभीत और हैरान हो गई।
मिर्जापुर के एसपी ने बताया अफवाह
भदोही जिले में चाेटी काटने की घटना सामने आने के बाद पडोसी जिला मिर्जापुर के एसपी आशीष तिवारी ने चोटी काटने के मामले को अफवाह बताते हुए। इस पर ध्यान न देने की अपील लोगों से की है। अभी मिर्जापुर में इस तरह का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, पर पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए सावधान कर दिया है।
No comments:
Post a Comment