Friday, 14 July 2017

छह माह से फरार इस शराब माफिया फर था ढाई हजार का ईनाम, कटरा पुलिस ने पकड लिया




















मिर्जापुर। कटरा कोवताली पुलिस ने गुरुवार की रात रोडवेज तिराहा के पास से ईनामियां शराब माफिया को गिरफ्तार किया। मामले की खुलासा सीओ सिटी संजय सिंह ने शुक्रवार को कटरा कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर किया।

छह माह से चल रहा था फरार 
सीओ सिटी नेाताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र केारौधा कचार निवासी बब्बू  सोनकर अवैध शराब का कारोाार करता था। अवैध तरीके से शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया। कटरा कोतवाली क्षेत्र निवासी बब्बू  द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। पुलिस ने शराब माफिया पर ढाई हजार का ईनाम रखा था। छह माह से पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही थी। गुरुवार की रात कटरा कोतवाल श्रीकांत राय को मुखाबिर से सूचना मिली कि बब्बू सोनकर रोडवेज तिराहे पर खड़ा है। कटरा कोतवाल एसएसआई योगेश यादव व सिपाहियों के साथ घेरोंदी करा बब्बू  सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। ईनामियां बदमाश को गिरफ्तार करने पर एसपी ने कटरा कोतवाली पुलिस को ढाई हजार घोषित पुरस्कार दिया।

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...