Friday, 14 July 2017

सीएमओ ने पांच दिन का दिया समय, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करे पीएचसी-सीएकरने का दिया निर्देश




















मिर्जापुर। सीएमओ डा. उमेश यादव ने शुक्रवार को चील्ह और विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सही नहीं मिली। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को पांच दिन का समय देते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर अवगत कराने का निर्देश दिया। हिदायत दिया कि दोबारा निरीक्षण में खामियां नहीं मिलनी चाहिए। खामियां मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।



पहले चील्ह उसके बाद  पहुंचे विंध्याचल 
सीएमओ सबसे पहले सीएचसी चील्ह पहुंचकर पूरे सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां पर साफ-सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।  इस दौरान लोगों ने सुविधाएं न मिलने और  कर्मचारियों के  गायब रहने की शिकायत की। इस पर सीएमओ ने समय से कार्य करने का हिदायत दिया। इसके बाद सीएमओ विंध्याचल सीएचसी पर पहुंचे। यहां भी गंदगी मिली। परिसर में बड़े नाले के चलते हो रही बदबू को रोकने के लिए नाला बंद करने का निर्देश दिया। इमरजेंसी में दवाओं का रख-रखाव व रजिस्टर का रख रखाव  सही नहीं मिला। डिलेवरी का रेसियो कम मिला। कहा कि विंध्याचल धाम में स्थित सीएचसी में हर तरह की सुविधा होनी चाहिए। मरीजो का बेहतर उपचार हो और दवा विवरित की जाय। सीएचसी प्रभारी डा. एसके सिंह ने एक्सरे मशीन और अन्य डाक्टरो के तैनाती की मांग की।  सीएमओ ने पांच दिन के अंदर सीएचसी में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डा. बीएस राय, डा. अशोकर कुमार सोनकर, डा. एसके पांडेय आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...