
मिर्जापुर। अहरौरा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कुदारन गांव के पास से ईनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। अहरौरा थाने में मामले का खुलसा करते हुए एएसपी नक्सल हफीजुर रहमान ने पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की। मार्च महिने में चंदौली जिले के चकिया भरौरा निवासी जिगनेश कुमार यादव के खिलाफ अहरौरा थाने में गो तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया था। फरार गो तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। साथ ही ढाई हजार के ईनाम की घोषणा की गयी। शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गो तस्कर जिगनेश कुमार यादव कुदारन के पास मौजूद रहे। थाना प्रभारी एसआई सुनीन कुमार, रण विजय कुशवाहा और सिपाहियों के साथ घेरेबंदी की गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करने से पहले एएसपी नक्सल हफीजुर रहमान ने थाने का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया। सलामी सही से न दे पाने पर सिपाहियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन थाना प्रभारी को सलामी देकर अभ्यास करे। थाने का निरीक्षण करने पर व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर थाना प्रभारी को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
No comments:
Post a Comment