Wednesday, 19 July 2017

अनोखा विरोध प्रदर्शन, बिजली विभाग के खिलाफ गले में फंदा डालकर दंपती ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना






















मिर्जापुर। इसे सिस्टम के नाकामी  ही करेंगे कि बिजली विभाग के शोषण से तंग आकर महिला किसान ने अनोखे तरीके से विरोध जताने को मजबूर हुयी। मिर्जापुर जिले के पहाड़ी ब्लाक के अक्सौली गांव निवासी महिला किसान अपने पति के साथ बुधवार को गले में फांसी का फंदा डालकर कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गयी। महिला किसान ने बिजली विभाग पर कृषि बिल सुधार के बदले आर्थिक लाभ लेने के बाद भी कार्य कर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। चेतावनी भी दिया कि कार्रवाई नहीं हुयी तो दंपती फंदा पर लटककर जान दे देंगे।



बिल सुधार में 14 हजार अर्थिक लाभ लेने का लगाया आरोप
क्षेत्र निवासी प्रभावती देवी ने बताया कि उसने सबमर्सिबल पंप से खेत में सिंचाई के लिए दो किलो वाट का कनेक्शन लिया था। 28 फरवरी 2014 को बिल का भुगतान किया गया। इसके बाद कनेक्शन को कामर्शियल दर पर अत्यधिक वृद्वि करते हुए बढ़ा दिया गया। सबमर्सिबल से खेत की सिंचाई कृषि  कार्य में आता है। ऐसी स्थिति में पांच जुन 2017 को कृषि दर से बिल सुधार के लिए
अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। बिजली विभाग के कर्मचारी ने कृषि दर से बिजल को दुरूस्त कराने के लिए 14 हजार रुपये का आर्थिक लाभ लिया। इसके बाद भी आज तक बिल को दुरूस्त नहीं कराया। एक हजार रुपये का ओटीएस का रसीद भी कटवाया। मांग किया कि कृषि दर से बिल को सुधार कराकर बिजली विभाग के कर्मचारी ने जो 14 हजार रुपये लिया है। उसे बिल में जमा कराये।


समस्या का किया जायेगा निस्तारण
बिजली विभाग के मुख्य  अभियंता ने बताया कि महिला किसान की समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उसकी समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। किसी का शोषण नहीं किया जा रहा। जिस पर आरोप लगा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

घर बैठे दर्ज कराये एफआईआर, एसपी ने आनलाइन ई-एफआईआर का किया शुभांरभ

















मिर्जापुर। आम जन की सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से शुरू की गयी ई-एफआईआर सुविधा का शुभारंभ बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस कार्यालय में फीता काट कर और कम्प्यूटर पर ई-एफआईआर दर्ज करने की बेबसाइट यूपी पुलिस डाट जीओवी डाट इन को खोलकर किया।
एसपी ने बताया कि आम नागरिकों तक पुलिस की अधिक पहुंच बनाने व आम नागरिकों की सुविधाओं के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ई-एफआईआर  सुविधा प्रारम्भ की गयी है, जिसकी मदद से कोई भी कहीं भी बैठकर अपनी एफआईआर आनलाईन दर्ज करा सकता है। इसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।  बाद इसकी जांच संबंधित थाने की पुलिस करेगी। इसमें गम्भीर अपराधों बलात्कार, हत्या, डकैती आदि की एफआईआर दर्ज नहीं होगी। जिसकी सुनवाई थाने पर नहीं होगी, उसकी एफआईआर भी पुलिस कार्यालय में दर्ज की जायेगी।


ह्रवाट्स ऐप के जरीये भी डिटेल भेजकर करा सकते है एफआईआर
इसके अलावा ह्रवाट्स ऐप नंबर 9454401003 पर आवेदक को अपराध की जानकारी के आलावा ई-थाना प्रभारी को संबोधित प्रार्थना पत्र, घटना का विवरण, हस्ताक्षर, नाम, पता, राज्य, जिला, राष्ट्रीयता, आधार कार्ड नम्बर, ई-मेल, विदेशी नागरिक होने पर पासपोर्ट की प्रथम व आखिरी पृष्ठ एवं वीजा का फोटो देना होगा। इस अवसर पर एएसपी नबर प्रकाश चंद्र पांडेय, आरआई इंद्र प्रकाश तिवारी आदि रहे।

बाइक सवार दो यवुको ने वन विभाग के पत्रवाहक से 40 हजार की छिनैती


मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ रोड सेप्टन मिल तिराहा के पास बुधवार को बाइक सवार दो युवको ने सड़क पार कर रहे वन विभाग के पत्र वाहक का 40 हजार रुपये से भरा बैग छिनकर फरार हो गये। पत्र वाहक ने यूपी 100 डायल के बाद कटरा कोतवाली में छिनैती की तहरीर दी। सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रमईपट्टी बैंक पर पहुंच कर छानबीन की।

रमईपट्टी पंजाब नेशनल बैंक से निकाला था रूपया 
हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी नंदलाल सिंह ड्रमंडगंज वन रेंज में पत्र वाहक है। वह बुधवार को मिर्जापुर आये थे। दोपहर में वह शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपया निकालकर उसे बैग में रखा। वह रमईपट्टी से ई-रिक्शा करके संगमोहाल पहुंचा। वहां से वह पैदल गाड़ी पकड़ने के लिए बथुआ की ओर जा रहे थे कि सेप्टन मिल तिराहा के पास बाइक सवार दो युवक आये और रुपये से भरा बैग छिनकर रीवां रोड की ओर फरार हो गये। नंदलाल ने यूपी 100 डायल को फोन कर सूचना दी। इसके बाद कटरा कोतवाली में छिनैती की तहरीर दी। कटरा कोतवाल श्रीकांत राय व क्राइम ब्रांच की टीम रमईपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जाकर सीसी टीवी कैमरे से छानबीन की।

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...