Wednesday, 19 July 2017

घर बैठे दर्ज कराये एफआईआर, एसपी ने आनलाइन ई-एफआईआर का किया शुभांरभ

















मिर्जापुर। आम जन की सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से शुरू की गयी ई-एफआईआर सुविधा का शुभारंभ बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस कार्यालय में फीता काट कर और कम्प्यूटर पर ई-एफआईआर दर्ज करने की बेबसाइट यूपी पुलिस डाट जीओवी डाट इन को खोलकर किया।
एसपी ने बताया कि आम नागरिकों तक पुलिस की अधिक पहुंच बनाने व आम नागरिकों की सुविधाओं के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ई-एफआईआर  सुविधा प्रारम्भ की गयी है, जिसकी मदद से कोई भी कहीं भी बैठकर अपनी एफआईआर आनलाईन दर्ज करा सकता है। इसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।  बाद इसकी जांच संबंधित थाने की पुलिस करेगी। इसमें गम्भीर अपराधों बलात्कार, हत्या, डकैती आदि की एफआईआर दर्ज नहीं होगी। जिसकी सुनवाई थाने पर नहीं होगी, उसकी एफआईआर भी पुलिस कार्यालय में दर्ज की जायेगी।


ह्रवाट्स ऐप के जरीये भी डिटेल भेजकर करा सकते है एफआईआर
इसके अलावा ह्रवाट्स ऐप नंबर 9454401003 पर आवेदक को अपराध की जानकारी के आलावा ई-थाना प्रभारी को संबोधित प्रार्थना पत्र, घटना का विवरण, हस्ताक्षर, नाम, पता, राज्य, जिला, राष्ट्रीयता, आधार कार्ड नम्बर, ई-मेल, विदेशी नागरिक होने पर पासपोर्ट की प्रथम व आखिरी पृष्ठ एवं वीजा का फोटो देना होगा। इस अवसर पर एएसपी नबर प्रकाश चंद्र पांडेय, आरआई इंद्र प्रकाश तिवारी आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...