मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ रोड सेप्टन मिल तिराहा के पास बुधवार को बाइक सवार दो युवको ने सड़क पार कर रहे वन विभाग के पत्र वाहक का 40 हजार रुपये से भरा बैग छिनकर फरार हो गये। पत्र वाहक ने यूपी 100 डायल के बाद कटरा कोतवाली में छिनैती की तहरीर दी। सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रमईपट्टी बैंक पर पहुंच कर छानबीन की।
रमईपट्टी पंजाब नेशनल बैंक से निकाला था रूपया
हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी नंदलाल सिंह ड्रमंडगंज वन रेंज में पत्र वाहक है। वह बुधवार को मिर्जापुर आये थे। दोपहर में वह शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपया निकालकर उसे बैग में रखा। वह रमईपट्टी से ई-रिक्शा करके संगमोहाल पहुंचा। वहां से वह पैदल गाड़ी पकड़ने के लिए बथुआ की ओर जा रहे थे कि सेप्टन मिल तिराहा के पास बाइक सवार दो युवक आये और रुपये से भरा बैग छिनकर रीवां रोड की ओर फरार हो गये। नंदलाल ने यूपी 100 डायल को फोन कर सूचना दी। इसके बाद कटरा कोतवाली में छिनैती की तहरीर दी। कटरा कोतवाल श्रीकांत राय व क्राइम ब्रांच की टीम रमईपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जाकर सीसी टीवी कैमरे से छानबीन की।
No comments:
Post a Comment