Wednesday, 19 July 2017

अनोखा विरोध प्रदर्शन, बिजली विभाग के खिलाफ गले में फंदा डालकर दंपती ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना






















मिर्जापुर। इसे सिस्टम के नाकामी  ही करेंगे कि बिजली विभाग के शोषण से तंग आकर महिला किसान ने अनोखे तरीके से विरोध जताने को मजबूर हुयी। मिर्जापुर जिले के पहाड़ी ब्लाक के अक्सौली गांव निवासी महिला किसान अपने पति के साथ बुधवार को गले में फांसी का फंदा डालकर कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गयी। महिला किसान ने बिजली विभाग पर कृषि बिल सुधार के बदले आर्थिक लाभ लेने के बाद भी कार्य कर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। चेतावनी भी दिया कि कार्रवाई नहीं हुयी तो दंपती फंदा पर लटककर जान दे देंगे।



बिल सुधार में 14 हजार अर्थिक लाभ लेने का लगाया आरोप
क्षेत्र निवासी प्रभावती देवी ने बताया कि उसने सबमर्सिबल पंप से खेत में सिंचाई के लिए दो किलो वाट का कनेक्शन लिया था। 28 फरवरी 2014 को बिल का भुगतान किया गया। इसके बाद कनेक्शन को कामर्शियल दर पर अत्यधिक वृद्वि करते हुए बढ़ा दिया गया। सबमर्सिबल से खेत की सिंचाई कृषि  कार्य में आता है। ऐसी स्थिति में पांच जुन 2017 को कृषि दर से बिल सुधार के लिए
अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। बिजली विभाग के कर्मचारी ने कृषि दर से बिजल को दुरूस्त कराने के लिए 14 हजार रुपये का आर्थिक लाभ लिया। इसके बाद भी आज तक बिल को दुरूस्त नहीं कराया। एक हजार रुपये का ओटीएस का रसीद भी कटवाया। मांग किया कि कृषि दर से बिल को सुधार कराकर बिजली विभाग के कर्मचारी ने जो 14 हजार रुपये लिया है। उसे बिल में जमा कराये।


समस्या का किया जायेगा निस्तारण
बिजली विभाग के मुख्य  अभियंता ने बताया कि महिला किसान की समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उसकी समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। किसी का शोषण नहीं किया जा रहा। जिस पर आरोप लगा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...