Tuesday, 4 July 2017

खबरे हेडलाइन मिर्जापुर (4जुलाई)

खबरे हेडलाइन मिर्जापुर 


बीएसएनएल कर्मियों ने दूसरे दिन भी किया भूख हड़ताल

अखिल भारतीय ब्राह्रमण एकता परिषद रायबरेली में ब्राह्रमणों की हत्या पर जताया रोष

रेलवे स्टेशन पर तीन आटोमेटिक टिकक वेंडिंग मशीन लगी

आवास विकास पार्क में  लगी राजीव गांधी की तोडी गयी प्रतिमा 

लगतार छठवें दिन मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। 

मड़िहान थाना देवरी गांव के पास डीसीएम के टक्कर से बाइक सवार अधेड़ जख्मी, रेफर90

भदोही में बाहूबली विजय मिश्र का जलवा बरकरार, तीसरे नंबर पर पहुंच गयी ‘सरकार’



भदोही में बाहूबली विजय मिश्र का जलवा बरकरार,  तीसरे नंबर पर पहुंच गयी ‘सरकार’








भदोही। प्रदेश में भले ही  भाजपा की लहर हो लेकिन जनपद में विधायक विजय मिश्र का जादू अब भी बरकरार है। यही हाल विधानसभा चुनाव 2017 में भी देखने को मिला था। विधानसभा चुनाव में ज्ञानपुर में भाजपा की लहर बाहूबली को डिगा नहीं सकी।  सोमवार को हुए जिला पंचायत उपचुनाव के परिणाम साबित कर रहा है कि बाहूबली का जलवा अभी भी कायम है।  इसमें निषाद पार्टी समर्थित निर्दल प्रत्याशी ललिता शुक्ला जीती ही नहीं बल्कि बसपा को हाफ कर दिया जबकि भाजपा को तो साफ कर दिया। ललिता को जितने वोट मिले हैं बसपा प्रत्याशी रेखा को लगभग उसके आधे मिले हैं जबकि भाजपा की गीता तिवारी को एक चौथाई। डीघ ब्लाक के वार्ड नंबर 21 सीट विजय मिश्र की परम्परागत रही है और उनके करीबी ही चुनाव जीतते रहे हैं। यही नहीं ग्राम प्रधान की रिक्त सीटों पर भी उनके करीबी जीत हासिल किये हैं।











जिले के सांसद और दो विधायक हैं भाजपा के

जिला पचायत सदस्य की यह सीट विजय मिश्र की पत्नी रामलली मिश्रा के एमएलसी चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट से खुद विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली या उनके करीबी जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। परिणाम के मुताबिक निषाद पार्टी की ललिता 6554 मत पाकर विजयी रही जबकि बसपा की रेखा सिंह को  3451 मत और भाजपा की गीता तिवारी को मात्र 1624 वोट मिला ह।ै चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि जनपद की तीन में दो सीटों पर भाजपा के विधायक हैं जबकि सांसद भी इसी पार्टी का है। सूबे में सरकार होने के बावजूद भाजपा को
इस करारी हार के बाद पार्टी में खलबली मची है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है और माना जा रहा है कि कई स्थानीय पदाधिकारियों की छुट्टी हो सकती है।
























पूर्व प्रधान के परिजनों ने हासिल की जीत
इसके साथ ही ज्ञानपुर ब्लाक के गांव देवाजीतपुर, धनापुर उत्तरी व कसिदहा ग्राम प्रधान पद के लिए हुए चुनाव मे ललिता देवी, महजबीन व अनिल कुमार ने जीत हासिल की। नवनिर्वाचित प्रधानों को आरओ ए के प्रजापति ने प्रमाण पत्र दिया। गोपीगंज स्थित ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को सुबह आठ बजे कड़ी  सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग अलग टेबल पर मतगणना शुरू हुई। देवाजितपुर मे दो प्रत्याशियो के बीच हुए मुकाबले मे पूर्व प्रधान की पत्नी ललिता देवी को 319 तथा रेनूदेबी को 310 वोट मिले। कांटे के मुकाबले में ललित देवी मात्र नौ मतों से चुनाव जीत गयी। धनापुर मे पूर्व प्रधान इरशाद की पत्नी महजबीन को 420 व कन्हैया लाल को 377 मत मिले। कसिदहा मे भी पूर्व प्रधान के पुत्र ने जीत हासिल की अनिल कुमार को 1320 तथा रामआसरे को 975 मत प्राप्त हुआ।

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...