Wednesday, 12 July 2017

समाजवादी पार्टी के जमालपुर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हाे गया, विपक्ष में 86 बीडीसी


















मिर्जापुर।  जमालपुर ब्लाक प्रमुख संजय सोनकर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को ब्लाक सभागार में कराए गए मतदान में पास हो गया। ब्लाक के 120 बीडीसी में से 86 ने प्रमुख के विरोध में वोट डाला। प्रमुख के पक्ष में मात्र 11 सदस्य ही मतदान किए। 23 सदस्यों ने पक्ष विपक्ष कहीं मतदान नहीं किया। अविश्वास प्रस्ताव की निगरानी के लिए डीएम ने नोडल अधिकार बनाए गए डिप्टी कलेक्टर लल्लन राम की देखरेख में प्रक्रिया पूरी हुई।


अधिकांश बीडीसी थे प्रमुख संजय से थे नाराज 
ब्लाक के 120 बीडीसी सदस्यों में अधिकांश प्रमुख संजय सोनकर से नाराज हो गये थे। देवरिल्ला के बीडीसी सदस्य व संजय सोनकर से प्रमुख के चुनाव में मात्र दो मतों से पराजित अमित कुमार ने इसका लाभ लेते हुए बीते माह डीएम को शपथ पत्र सौंपकर अविश्वास जताया था। सदस्यों ने प्रमुख पर लगभग एक वर्ष से बैठक कराए बगैर ही विकास कार्य कराने का भी आरोप लगाया था। डीएम ने इस संबंध में डीपीआरओ बालेशधर द्विवेदी को अविश्वास प्रस्ताव के सम्बध में निर्णय लेने के सम्बध में निर्देश दे दिए। डीपीआरओ ने अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए 12 जुलाई की तिथि तय कर दी थी।





















बैठक के बाद लाया अविश्वास प्रस्ताव
 डीएम की तरफ से नामित नोडल अफसर लल्लन राम व बीडीओ सुबह नौ बजे ही ब्लाक कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद ब्लाक प्रमुख संजय सोनकर व उनके विरोधी अमित कुमार भी अपने समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ पहुंचे। ब्लाक सभागार में बैठक के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। प्रस्ताव पर मामूली चर्चा के बाद मतदान कराया गया। प्रमुख के खिलाफ 86 व पक्ष में मात्र 11 मत पड़े। वहीं 23 बीडीसी सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया। मतगणना के बाद नोडल अधिकारी लल्लन राम ने परिणाम घोषित किया।बताया कि विश्वास मत हासिल करने में संजय फेल हो गए।



समाजवादी पार्टी को लगा झटका 
बीते पंचायत चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने जिले के 12 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद पर अपने समर्थकों के चुने जाने का ऐलान किया था। सूबे में सपा की सरकार होने के कारण प्रमुख का चुनाव सभी प्रत्याशी आसानी से जीत गए थे। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें जमालपुर ब्लाक पहले स्थान पर रहा। जमालपुर की तरह अभी कुछ और ब्लाकों के प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी चल रही है। 

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...