Thursday, 6 July 2017

चोरो के लिए बरसात बनी मुसीबत, पशुपालक को चारपाई में बांध ट्रक में भरकर ले जा रेह थे भेड, पकडाये, जानिए कैसे





















मिर्जापुर। बरसात के चलते पहाडी इलाको की नदियों में बाढ के चलते ग्रामीणों को तो मुसीबतो का सामना करना पड ही रहा है, बरसात चोरो के लिए भी मुसीबत बनकर आयी। बरसात के कारण ही  विंध्याचल थाना क्षेत्र के गोड़सर सरपति गांव में बुधवार की रात बाडे के बाहर सो रहे दो भाईयों को चारपाई में बांध कर 300 में से 40 भेड़ को मिनी ट्रक में भर कर ले जाते समय रास्ते समय ट्रक  कीचड़ में फंस गयी। ग्रामीणों के जगने पर दो चोर भाग गये, ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के साथी दो सौ के करीब भेड़ को  हांक ले गये। 55 भेड़ क्षेत्र के जोपा गांव के पास मृ अवस्था में मिली।


दोनो भाईयों को चारपाई से बांधा
क्षेत्र निवासी रामखेलावन पाल और उसके भाई रामू पाल भेड़ पालन करते है। दोनों के पास 300 भेड़ है। बुधवार की रात दोनों भाई बाडे के बाहर  सो रहे थे। इस दौरान देर रात को आये चोरो ने दोनों भाईयों को चारपाई से बांध
दिया। इसके बाद 40 भेड़ को मिली ट्रक में भर लिया। बाकी भेड़ को चोर के साथी हांक कर ले गये। चोर मिली ट्रक को सिकरा होते हुए जिगना ओवर ब्रिज पार कर इलाहाबाद की ओर लेकर जाते। उससे पहले उनकी ट्रक सिकरा गांव के कीचड़ में फंस गयी। रात में काफी प्रयास किया। पर गाड़ी नहीं निकल सकी। तभी आस-पास के ग्रामीणों की नींद खुल गयी। ग्रामीणें ने चोरो से पूछताछ किया तो कुछ नहीं बता सके। ग्रामीणों ने संदेह होने पर चालक को पकड़ा तभी दो अन्य फरार हो गये। ग्रामीणों ने गैपुरा चौकी पुलिस को सूचना देकर चोर रामकरन निवासी शाहरपुर थाना सलवन रायबरेली को सौंप दिया।


जोपा गांव के बाहर मृत मिली 55 भेडे
चोरो के पकडे जाने की  सूचना मिलने पर  पहुंचे पशुपालको को उनकी भेड़ दी गयी। इस दौरान सूचना मिली कि कई भेड़ रैपुरी और जोपा गांव के  पास कीचड़ में मृत पड़ी है। पशुपालक मौके पर गये तो 55 भेड़ मृत मिली। बाकी की लगभग दो सौ भेड़ को चोर हांक ले गये। पशुपालको ने चोरी की तहरीर गैपुरा चौकी में दी है।

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...