Sunday, 16 July 2017

एसपी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, रेस प्रतियोगिता में मिर्जापुर प्रथम







 
मिर्जापुर। वाराणसी जोन की 21वीं एलार्म एफिशिएन्सी रेस एवं रायफल, रिवाल्वर-पिस्टल शूटिंग तीन दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने 39वीं वाहिनी पीएसी में फीता काट कर किया। रेस प्रतियोगिता में मिर्जापुर प्रथम और मऊ को द्वितीय स्थान मिला। एलार्म एफिशिएन्सी रेस में वाराणसी जोन की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्तरों पर सभी टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
















18 को डीआईजी करेंगे समापन 
कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर मिले अंको के आधार पर जनपद मीरजापुर की टीम ने प्रथम स्थान व  जनपद मऊ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भदोही व सोनभद्र की टीमों ने अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।  18 को रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता चुनार के बड़गवां में होगी। समापन डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव करेंगे। इस अवसर पर निर्णायक सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक डा. जन्मेजय सिंह, मेजर कृपाशंकर सिंह, पीसी जयचन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
spmirzapur Alarm ephishiensi race contest launched

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...