Sunday, 16 July 2017

एसपी के इस तरीके से वाहन चेकिंग करते समय यातायात पुलिस को धौंस दिखाना पडेगा महंगा, सब कुछ होगा रिकार्ड



















मिर्जापुर। आप सडक पर जा रहे है और यातायात पुलिस आपके वाहन को रोक कर चेकिंग करे। इस दौरान अगर आप किसी राजनैतिक पार्टी या किसी संगठन का पदाधिकारियों होने या किसी अधिकारी का करीबी होने का धौंस दे रहे है तो सावधान रहिए। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने ऐसा तरीका इजाद कर दिया है कि अगर आप धमकी देंगे तो पुलिस बिना कुछ किये आपके सभी हरकत को बाडी कैमरे से रिकार्ड कर लेगी। 


शासन से मिला चार बाडी कैमरा 
जिले की यातायात पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए शासन ने चार बॉडी कैमरा उपलब्ध कराया है। बॉडी कैमरा मिलने से अब वाहन चेकिंग में पारदर्शिता और निष्पक्ष कार्रवाई में मदद मिलेगी। इन कैमरों से वाहन चेकिंग की वीडियोग्राफी  और फोटोग्राफी कराई जाएगी। इससे यातायात पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी नजर रखा जा सकेगा। 


कैमरे से हो जायेगी पहचान कौन धमका रहा था 
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि इसके अनुपालन के लिए यातायात प्रभारी को कड़े निर्देश दिये गए हैं। आये दिन देखने को  मिलता है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग अपने पदों का लाभ लेकर निष्पक्ष वाहन चेकिंग में बाधा उत्पन्न करते हैं। एसपी ने बताया कि इन कैमरों से ऐसे लोगों का पहचान करने में आसानी होगी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी। वर्तमान समय में ऐसे चार कैमरे यातायात पुलिस मिर्जापुर को उपलब्ध कराया गया है। 


रात में भी साफ आयेगा फोटो 
भविष्य में यातायात व्यवस्था को और भी सुगम व मजबूत बनाने के दिशा में काम हो सकेगा। आगे और भी कैमरा मिलने की उम्मीद है। एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से ही शासन ने बॉडी कैमरे मिले है। इन कैमरों से दिन के साथ-साथ रात्रि के समय भी साफ तस्वीरें निकाली जा सकेंगी। इन कैमरों की मदद से यातायात पुलिस निडर होकर निष्पक्ष कार्यवाही कर सकेगा। 


No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...