Saturday, 22 July 2017

मिर्जापुर में आसमान से गिरी आकाशीय बिजली, चौबिस घंटे में ले ली सात जिदगियां, घर गिरने से भी दंपती की मौत





मिर्जापुर।  जिले में शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे तेज बारिश के साथ आसमान आकाशीय गिरने से चौबिस घंटे के अंदर सात लोगों की मौत हो गयी। जिले के जमालपुर में दो, अदलहाट थाने में दो, जिगना, अहरौरा, व चुनार थाना क्षेत्र में एक-एक की मौत हो गयी।  झुलसे पांचों लोगों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थानों की पुलिस ने पांचो स्थानों का मौका मुआयना किया।
























शु्क्रवार को धान की रो‍पायी और घुमने निकले पांच की मौत 
शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे के करीब चुनार तहसील क्षेत्र में मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। इस समय अधिकांश इलाकों में धान की रोपाई चल रही थी। चुनार कोतवाली के कैलहट गांव निवासी 90 वर्षीय महानंद और उनका 19 वर्षीय पोता प्रदीप उर्फ छोटू पेट्रोल पंप के पास पशुओं को चरा रहे थे। इसी समय तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दादा महानंद झुलस गए। परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और महानंद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पीएम के लिए भेज दिया। अदलहाट  थाना क्षेत्र के बरेंव गांव की 60 वर्षीय रुक्मणी देवी पत्नी मुन्ना विश्वकर्मा और उनकी पड़ोसन 55 वर्षीय रन्नो देवी पत्नी लक्ष्मण अपने ही धान के खेत में रोपाई कर रही थी। बरसात शुरू होने पर जब तक दोनों  भागती तब तक आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे रन्नो की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसी रुक्मणी देवी को उपचार के लिए नरायनपुर निजी अस्पताल ले जाया गया। जमालपुर  थाना क्षेत्र के हरदी सहिजनी गांव निवासी 60 वर्षी शकुंतला देवी पत्नी नंदलाल और उनकी 15 वर्षीय पोती अपने ही खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इसी समय आकाशी बिजली गिरने से शकुंतला देवी की मौत हो गई जबकि पोती झुलस गई। अदलहाट थाना क्षेत्र  के कुंडाडीह गांव निवासी 18 वर्षीय नरसिंह पटेल पुत्र मल्लू पटेल रैपुरिया घाट पर नाव लेकर घूमने गया था। बादलों की गरज और बरसात शुरू होने के साथ ही वह नाव से घाट की ओर लौटा। घाट पर पहुंचने पर ही आकाशीय बिजली उसके उपर गिर गयी। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि पास में खड़े दो दोस्त मामूली रूप से झुलस गए




















शविवार को अध्यापक समेत दो की मौत
जिगना थाना के नगवासी गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश पाण्डेय पुत्र सियाराम पाण्डेय प्राईवेट शिक्षक थे। वह दोपहर में एक बजे के करीब खाना खाने के बाद घर के बाहर लगे मड़हे में आराम कर रहे थे। परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर थे। इसी बीच तेज बरसात शुरू हो गई। जब तक वह वहां से बचकर घर के अंदर जाते आकाशीय बिजली मड़हे पर गिर गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अहरौरा थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर गांव निवासी 38 वर्षीय केशलाल पुत्र चुलबुल का चकजाता पहाड़ के समीप खेत है। वह किराए के ट्रैक्टर से दोपहर में खेत की जोताई करा रहे थे। मेड़ पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इससे किसान की मौके पर मौत हो गई।


घर गिरने से दंपती की मौत
कछवां थाना के महामलपुर गांव में शनिवार की भोर में कच्चा मकान गिरने से मलबे के नीचे दबकर दंपती की मौत हो गई। बरामदे में सो रही बेटी और दो बेटे बाल-बाल बच गए। गांव के 35 वर्षीय सुरेश उर्फ दिन्नी गोंड़ के घर के पास खण्डहर है। इन खण्डहरों में रहने वाले वर्षों से यहां से जा चुके हैं। लोगों ने कछवां रोड पर व्यापार शुरू कर दिया है। इसलिए खण्डहर की मरम्मत तक नहीं होती है। सुरेश गोंड़ अपने एक कमरे व एक बरामदे वाले मकान में अपनी 30 वर्षीय पत्नी निशा के साथ सोए थे। 15 वर्षीय पुत्री शालू,छोटी बहन 12 वर्षीय विद्या और छोटे भाई 11 वर्षीय कौशल के साथ बरामदे में सोई थी। इसी बीच भोर में चार बजे के करीब पास के खंडहर की दीवार सुरेश के मकान पर गिर गई। जिससे मकान भी पूरी तरह बैठ गया। मकान के मलबे के नीचे पति पत्नी दब गर। यहां आकर लोगों ने मलबे को हटाकर दंपती को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां ले गए। डाक्टरों ने दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर
चिकित्सकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...