
मिर्जापुर। सुबह टहलने निकलिये और रास्ते में चाय की दुकान मिल जाती है तो चाय पीने का मन कर ही देता है। पर अगर आप मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग से गुजर रहे है और चित्तविश्राम तिराहे पर चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहे है तो सावधान हो जाइये। वो भी रविवार का दिन हो तो सर्तक होना और भी लाजमी है क्योंकि पिछले 15 दिनो में पडे दो रविवार को इस दुकान पर चाय पीने से 50 से अधिक लोग अचेत हो चुके है। 9 जुलाई रविवार के बाद 23 जुलाई रविवार को 25 से अधिक लोग जहरीली चाय पीने से अचेत हो गये। चाय पीने से बीमार हुए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र अहरौरा में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डंपर चालक की हालत गंभीर देख ट्रांमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
इस बार बीस से अधिक हुए बीमार
अहरौरा के चितविश्राम में रविवार की सुबह जहरीली चाय पीने से 20 लोग अचेत हो गए। पांच लोगों की हालत ज्यादा ख़राब होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। 15 लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है। 20 दिन के भीतर इसी दुकान पर चाय पीने से बीमार होने की यह दूसरी घटना है। पिछली बार चाय पीने से 30 लोग बीमार हुए थे। पुलिस ने चाय दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। अहरौरा खास गांव के निवासी राम आशीष मौर्या की चितविश्राम में चाय की दुकान है। यह दुकान 24 घंटे खुली रहती है। रविवार की भोर से रामअचल दुकान पर थे। साढ़े छह बजे सुबह तक सबकुछ ठीक ठाक रहा।इसके बाद दुकान पर चाय पीने वालों की भीड़ लग गई। लोग चाय पीकर बीमार होने लगे। पांच छह लोग तो वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना जंगल की आग की तरह इलाके में फ़ैल गई। जो लोग यहां से चाय पीकर गए थे उनके भी बीमार होने की सूचना मिलने लगी। देखते ही देखते करीब 20 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। यहां से पांच की हालत ख़राब होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
दो लोग दुसरी बार हुए बीमार, ये है सभी बीमार
रामशकल 45, राममूरत 37, चौधरी 35, राजबली 50, रामवृक्ष 50, रामपति 50, दीपू 30, सरोज 20, श्यामलाल 38, चुलबुल 32 सभी निवासी बिन्दपुरवा, लालू 8 चितविश्राम, दिलीप 25 सदापुर चकिया चंदौली,नारसिंह 40 अहरौराडीह, प्रकाश 50 कन्हईपुर,बनारसी 40 एबकपुर मोहना चुनार, प्रभुनाथ पाण्डेय 60 टेकौर चुनार।रामधनी 50, रामबली 58, सहतू 37, राममूरत 35 सभी निवासी बिन्दपुरवा थाना अहरौरा, प्रभुनाथ 66 निवासी टेकौर थाना को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बिन्दपुरवा गांव के रामशकल और राममूरत दूसरी बार चाय पीने से बीमार हुए हैं। पहली बार भी इसी दुकान पर चाय पीकर बीमार होने की घटना में भी ये शामिल रहे। इसमें अधिकतर ऐसे हैं जो नियमित दुकान पर चाय पीने आते हैं।
जांच करने पहुंचे डीएम व एसपी
एक ही दुकान पर जहरीली चाय पीने से बीमार हो रहे लोगों की सूचना मिलने पर डीएम बिमल कुमार दुबे और एसपी आशीष तिवारी मौके पर जांच करने पहुंचे। पुलिस ने चाय दुकानदार को पहले की गिरफ़तार कर लिया है। पिछली बार जहरीली चाय पीने से 30 लोग बीमार हुए थे। तब भी जांच की गयी थी, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुयी। इसका असर ये रहा कि एक रविवार के बाद दूसरे रविवार को उसी तरह लोग चाय पीने से बीमार हो गये। डीएम और एसपी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
पिछली बार 13 मजदूर समेत 30 की हालत बिडगी थी
अहरौरा नगर से सटे वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग चित्तविश्राम तिराहे पर स्थित चाय की दुकान पर रविवार की भोर में जहरीला चाय पीने से दुकानदार सहित 30 लोगों की हालत बिगड़ गयी। अहरौरा खास निवासी रामआशीष की चित्तविश्राम तिराहे पर चाय की पुरानी दुकान है, चौबीसों घंटे दुकान खुली रहती है। प्रतिदिन की भांति तीन बजे भोर में रामआशीष दुकान पर पहुंचे और एक बड़ी केतली चाय बनाये। दुकानदार के मुताबिक साढ़े चार बजे तक दुकान पर जितने भी ग्राहक चाय पीये उन्हे कुछ भी नहीं हुआ। पौने पांच बजे सोनभद्र तरफ से मारूति सवार पांच व्यक्ति आये सभी ने चाय पिया और साथ में पांच चाय ले गये। मारूति सवारों के जाने के बाद उसके दुकान पर जितने भी ग्राहक आये, चाय पीने के बाद उन्हे चक्कर आने लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी। दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़े डंपर के पास अचेत मिला चालक कन्हैयालाल उर्फ वीरेन्द्र सिंह निवासी पटवध मारूति सवारों के जाने के बाद सबसे पहले चाय पिया था। सूचना पर पहुंची डायल 100पुलिस ने डंपर चालक की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। दुकान पर चाय पीने से बिंदपुरवां खुर्द गांव के तेरह पत्थर मजदूर बीमार हो गये। सभी मजदूर कटर और पत्थर खदान में मजदूरी करते है। इसके अलावा आस.पास के रोज चाय चाय पीने वाले कई व्यक्ति चाय पीने से बीमार हो गये।
No comments:
Post a Comment