Saturday, 8 July 2017

आतंकी बुरहान वानी का पाकिस्तानी समर्थक मिर्जापुर के युवक को ह्रवाटस अप पर दे रहा धमकी


























मिर्जापुर।हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी की बरसी के मद्देनजर शनिवार को जम्मु कश्मीर में कोई हिंसा न हो उसके लिए वहां पर इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दी गयी है। पर बुरहान के पाकिस्तानी समर्थक देश के अन्य हिस्सो में बुरहान को इस्लाम फाइटर के रूप में प्रचारित कर रहे है। ऐसा ही पाकिस्तान के सियालकोट से धमकी भरा एक मैजेस शनिवार की सुबह मिर्जापुर नगर निवासी एक युवक के पास आया है। इसमें मैसेज में तिरंगे और भारत के नक्शे का भी अपमान किया गया है।



आज है आतंकी  बुरहान की बरसी
एक साल पूर्व आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहानी वानी समेत सात आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था। बुरहान की मौत के बाद अलगाववादियों ने उसे हीरो बना दिया। एक साल बितने पर कश्मीर में उसकी बरसी मनाने का ऐलान कर दिया। कश्मीर में किसी तरह की हिंसा न हो इसके लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ ही कुछ इलाको में कफ्र्यू लगा दिया गया। आतंकी बुरहान के पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में सा जानते है। पर उसकी बरसी पर कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद होने पर पाकिस्तानी समर्थन देश के अन्य इलाको में उसे इस्लाम  फाइटर बना धमकी भरा मैसेज भेज रहे है। ऐसा ही एक मैसेज शनिवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन राजा विजयपुर कोठी निवासी विवेक प्रताप  सिंह उर्फ आशू  सिंह के मोबाइल पर आया। जब विवेक ने उससे मैसेज भेजने वाले के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम बिलाल निवासी सियालकोट पाकिस्तान बताया। यह भी बताया कि उसे नंबर इंटरनेट से मिला है। धमकी दिया कि बुरहान वानी भारत का बाप है।



मैसेज का जताया विरोध, कार्रवाई की मांग
ह्रवाट्स अप पर आतंकी के समर्थन में इस तरह का मैसेज प्रसारित होने पर विवेक सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी के ह्रवाट्स अप नांर पर सूचना दी है। कहा कि पाकिस्तान निवासी ने इंटरनेट से नंबर  मिलना बताया पर इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर पाकिस्तान निवासी आतंकी समर्थक को यहां का नंबर कैसे मिला। इस तरह के मैसेज ह्रवाट्स अप पर प्रचारित होने पर अन्य लोगों ने इस तरह के देश विरोध मैसेज के प्रसारण पर रोक लगाने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है।


एसपी ने उच्चधिकारियों काे कराया अवगत
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया में  इस तरह के मैसेज को ह्रवाट्स अप पर भेजे जाने की सूचना मिली है। गुनाह करने वाला भारत के बाहर का रहने वाला है। उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देकर इस नंबर की जांच कराने की पेशकश  की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

एक ही लडकी से दोनो मित्रो को था मोहब्बत, इसलिए उसने अपने मित्र की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था

मिर्जापुर।   जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की एक लडकी से दो मित्रो को इश्क हो गया था। अपना रास्‍ता साफ करने के लिए युवक ने अप...