मिर्जापुर के थानो चौकियों पर कटेगा केक, पुलिसकर्मी बोलेंगे हैप्पी बडडे टू
यू
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश
पर अब थानो और चौकियों पर केक
कटेगा और पुलिसकर्मी हैप्पी बडडे टू यू बोलेंगे।
एसपी ने घर से दूर
पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने खुशियों
की सौगात दी
है। एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी थानो और पुलिस कार्यालयों
में
पुलिसकर्मियों का जन्मदिन मनाया जायेगा। उस दिन मेस में भी स्पेशल
भोजन
तैयार हो गया।
मेस में बनेगा स्पेशल भोजन
एसपी ने बताया कि पुलिस का प्रतिदिन का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
त्योहार आदि के साथ मुख्य अवसरो
पर पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर होता
है। जिससे वह अपनी खुशियां नहीं मना
पाता है। इसे देखते हुए निर्णय लिया
गया है कि सभी पुलिसकर्मियों का जन्मदिन
मनाया जायेगा। जिससे उन्हें थोड़ी
बहुत खुशियां मिल सके। क्षेत्राधिकारी, थाना
प्रभारी व चौकी प्रभारी को
निर्देशित किया गया है कि वे अपने थाना, चौकी व
कार्यालय में नियुक्त
कर्मचारियों का जन्मदिन केक काटकर मनायें। उस दिन मेस में
स्पेशल भोजन की
व्यवस्था की जाय। जिससे की पुलिसकर्मियों को घर जैसा माहौल मिल
सके।
मडिहान थाने से हुयी शुरुआत
एसपी के निर्देश के बाद मडिहान थाने
में सिपाही का जन्मदिन मनाया गया।
सिपाही ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। एसपी
के इस पहल की सभी
पुलिसकर्मियों ने स्वागत किया है। कहा कि पुलिस अधीक्षक ने काम
के
चुनौतियों के बीच पुलिस कर्मियों को तोहफा दिया है।
No comments:
Post a Comment